Advertisment

निलंबित भ्रष्ट आईएएस अफसर अभिषेक प्रकाश के करीबी निकांत जैन से जेल में पूछताछ की तैयारी

निलंबित आईएएस अफसर अभिषेक प्रकाश के करीबी निकांत जैन के खिलाफ वजीरगंज कोतवाली में दर्ज मुकदमे में पुलिस ने तफ्तीश तेज कर दी है। इंस्पेक्टर वजीरगंज राजेश त्रिपाठी ने बताया कि जल्द ही निकांत के बयान भी दर्ज किए जाएंगे।

author-image
Anupam Singh
िहीी
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  निलंबित आईएएस अफसर अभिषेक प्रकाश के करीबी निकांत जैन के खिलाफ वजीरगंज कोतवाली में दर्ज मुकदमे में पुलिस ने तफ्तीश तेज कर दी है। पुलिस ने पीड़ित हसनरजा अब्बासी से मुकदमे में लगाए गए आरोपों से संबंधित दस्तावेज ले लिए हैं। पुलिस, अब्बासी द्वारा लगाए गए आरोपों से संबंधित निकांत के खिलाफ साक्ष्य संकलन कर रही है। पुलिस जेल में निकांत से पूछेगी कि उसने किन दस्तावेजों के आधार पर अब्बासी के सरोसा भरोसा स्थित भूखंड का बैनामा कराया था। इसके अलावा बैनामे से संबंधित दस्तावेजों की भी जांच होगी।

उप निबंधक दफ्तर से पुलिस मांगेगी रिकॉर्ड

उससे जुड़े दस्तावेज उप निबंधक दफ्तर से भी पुलिस ने मांगेगी। इस संबंध में शुक्रवार को पत्राचार करेगी। अब्बासी ने निकांत पर आरोप लगाया था कि मार्च के प्रथम सप्ताह में निकांत ने कचहरी में उसे धमकी दी थी। पुलिस इस संबंध में कचहरी और आस पास के मार्ग पर लगे सीसी कैमरों की भी तफ्तीश कर रही है। अब्बासी तलकटोरा हसनगंज बावली के रहने वाले हैं। उन्होंने 24 मई को निकांत के खिलाफ वजीरगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। 

फर्जी तरीके से बैनामा कराने का आरोप

अब्बासी ने आरोप लगाया था कि निकांत जैन ने बिना भुगतान किए फर्जी तरीके से जमीन का बैनामा करा लिया था। इसके बाद वह न तो रुपये दे रहा था न ही जमीन पर वापस कब्जा। इंस्पेक्टर वजीरगंज राजेश त्रिपाठी ने बताया कि मामले की तफ्तीश की जा रही है। अब्बासी से दस्तावेज ले लिए गए हैं। जल्द ही निकांत के बयान भी दर्ज किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें :Lucknow News: लोक गायिका नेहा सिंह राठौर की मुश्किलें बढ़ीं, अब 6 जून को होगी सुनवाई

Advertisment

यह भी पढ़ें :Medical News: लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में हृदयाघात पर किया गया मंथन

यह भी पढ़ें :UP Police: थानों में 10 साल पूरे कर चुके कंप्यूटर ऑपरेटरों को कोर्ट ने दिया तोहफा!

यह भी पढ़ें :UP News: भाजपा सरकार के एजेंडे में ही नहीं नौकरी व रोजगार देना : अखिलेश यादव

lucknow news update lucknownews lucknowcity lucknow latest news latest lucknow news in hindi local news lucknow
Advertisment
Advertisment