/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/03/OGhVc62GNe0JecV2Wqnl.jpg)
सद्वपु
लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र में पिछले 9 दिन से गायब बच्ची का शव एक नाले से बरामद हुआ। इस मंजर को देखते सभी स्थानीय बेहद आक्रोशित हैं और न्यायिक जांच की मांग कर रहे हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव रखकर लोगों ने पावर हाउस चौराहे पर चक्का जाम कर दिया जिससे 2 किलोमीटर तक सड़क जाम रही और यातयात बाधित रहा।
2.5 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने बलपूर्वक शव को हटाया, जबरन टांग कर भीड़ हटाई:
रविवार की शाम जब बच्ची के शव का पोस्टमार्टम के बाद गांव ले आया जा रहा था उस समय गांव वाले ये मंजर देखकर बेहद ही आक्रोशित हो गए। इसके बाद सबने शव सड़क पर रख कर प्रदर्शन शुरू किया ताकि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले, देखते देखते भीड़ बढ़ती गई और 2 किलोमीटर तक लंबा जाम लगा गया। चक्का जाम स्तिथि से यातयात प्रभावित होता रहा इसके बाद पुलिस ने 2.5 घंटे की मशक्कत के बाद जबरन टांग कर लोगों को बाहर करना शुरू कर दिया। भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने जबरन शव को हटाया जिससे स्तिथि तनावपूर्व हुई।
23 जनवरी को सब्जी बेचने गई थी रात तक घर नहीं पहुंची:
तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा 23 जनवरी की शाम सब्जी बेचने गई थी लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों को चिंता हुई। सबने उसे ढूंढना शुरू किया। बच्ची की कोई खोज खबर न मिलने पर अगले दिन परिवार ने पुलिस में जाकर मिसिंग की रिपोर्ट दर्ज कराई। बच्ची के पिता ठेले पर सब्जी बेचने का काम करते हैं
।