/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/05/csIR7cnBZpxxozmvUjQW.jpg)
सुभासपा के पूर्व नेता जाफर नकवी Photograph: (YBN )
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री जाफर नकवी ने तमाम आरोप लगाते हुए अपने समर्थकों के साथ सुभासपा से सामूहिक इस्तीफा दे दिया। अब सुभासपा में हुई 200 लोगों की ज्वाइनिंग पर भी सवाल खड़े हो रहे है।
जाफर नकवी ने खड़े किए सवाल
सुभासपा के पूर्व अल्पसंख्यक संगठन मंत्री जाफर नकवी ने ओम प्रकाश राजभर पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री किसी भी तरह से अल्पसंख्यक हितैषी नहीं है। राजभर ने सैयद सालार मसूद गाज़ी को पाजी कहा और वह कहते है कि इमामबाड़े सरकार के है। इसके चलते अल्पसंख्यक वर्ग उनसे नाराज़ है। नकवी ने कहा कि इन्हीं सब बातों के चलते उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया और उनके साथ 200 लोगों ने भी पार्टी छोड़ दी।
डेमेज कंट्रोल में दिखाई फर्जी ज्वाइनिंग
सुभासपा के पूर्व नेता जाफर नकवी ने कहा कि पार्टी में इस्तीफों की लगी झड़ी के डेमेज कंट्रोल के लिए पार्टी में पहले से शामिल लोगों की ज्वाइनिंग दिखाई गई। उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं को ही फिर से ज्वाइन करवा दिया गया। जाफर नकवी ने आगे कहा कि सुभासपा पार्टी की ओर से जारी पोस्ट में कहा गया है कि 200 अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों ने पार्टी ज्वाइन की जबकि उसमें आधे बहुसंख्यक वर्ग के लोग है और आधे पहले से ही पार्टी के सदस्य है। गौरतलब है कि जाफर नकवी सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर पर इन दिनों हमलवार है और इस नए आरोप के बाद पार्टी की किरकिरी हो रही है।