/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/08/RM5uyDem9FRpZp7bhMTB.jpeg)
चारबाग स्टेशन पर अब रेलवे के हाथ में पार्किंग व्यवस्था Photograph: (Social Media)
लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन की पार्किंग व्यवस्था अब रेलवे ने खुद संभाल ली है। मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) सचिंद्र मोहन शर्मा ने शुक्रवार को स्टेशन की सभी पार्किंगों का निरीक्षण किया और वहां खड़े वाहनों की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि यात्रियों से तयशुदा शुल्क ही लिया जाए और अव्यवस्था न होने दी जाए। सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि पार्किंग शुल्क की न्यूनतम दर 20 रुपये होगी। वहीं, यदि कोई यात्री कैब-वे से लखनऊ जंक्शन जाता है तो 60 रुपये की रसीद दिखाने पर उसे कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा।
नए टेंडर तक रेलवे कर्मचारी देखेंगे प्रबंधन
रेलवे प्रशासन ने अस्थायी रूप से अपने कर्मचारियों को पार्किंग व्यवस्था की जिम्मेदारी दी है। जब तक नया टेंडर नहीं हो जाता, तब तक रेलवे ही पार्किंग प्रबंधन करेगा। स्टेशन निदेशक यह तय करेंगे कि कितने कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। चारबाग में पार्किंग विवादों से बचने के लिए रेलवे टेंडर शर्तों में बदलाव करने जा रहा है। प्रस्ताव के अनुसार, स्टेशन की तीनों पार्किंग को मिलाकर एक ही व्यवस्था की जाएगी और केवल पार्किंग करने वाले वाहनों से शुल्क लिया जाएगा। स्टेशन में प्रवेश करने पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा।
पिछले ठेके में अनियमितता के चलते कार्रवाई
गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में एक निजी कंपनी को पांच करोड़ रुपये में चारबाग स्टेशन की पार्किंग का ठेका दिया गया था। कंपनी ने पहली तिमाही में करीब डेढ़ करोड़ रुपये जमा किए, लेकिन मार्च में अगली किस्त नहीं चुकाने के कारण रेलवे ने ठेका रद्द कर दिया। वहीं, यात्रियों को दोहरी पार्किंग शुल्क जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था, जिसे देखते हुए रेलवे ने यह कदम उठाया है।