Advertisment

सावन में कांवड़ियों को रेलवे की विशेष सौगात : आलमनगर से ऋषिकेश तक चलेगी स्पेशल ट्रेन

कुलदीप तिवारी ने जानकारी दी कि यह ट्रेन हरिद्वार, लक्सर, मुरादाबाद, बरेली समेत कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी, जिससे क्षेत्रीय यात्रियों को भी लाभ मिलेगा।

author-image
Abhishek Mishra
Indian railways

Train

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। सावन माह में कांवड़ियों की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए उत्तर रेलवे की लखनऊ मंडल ने एक अहम कदम उठाया है। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 12 जुलाई से 10 अगस्त तक आलमनगर और ऋषिकेश के बीच विशेष ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया गया है। यह सेवा यात्रियों की संख्या को सम्हालने और उन्हें आरामदायक सफर प्रदान करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है।

Advertisment

रोजाना दोपहर में आलमनगर से होगी रवाना

गाड़ी संख्या 04317 (आलमनगर–योगनगरी ऋषिकेश स्पेशल) रोजाना दोपहर 12:05 बजे आलमनगर से चलेगी और रात 11:00 बजे ऋषिकेश पहुंचेगी। इस ट्रेन को विभिन्न प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है, जिससे अन्य शहरों से आने वाले श्रद्धालुओं को भी सुविधा मिल सके।

वापसी के लिए भी रोजाना सेवा

Advertisment

वहीं, वापसी के लिए गाड़ी संख्या 04318 (योगनगरी ऋषिकेश–आलमनगर स्पेशल) हर शाम 7:00 बजे ऋषिकेश से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10:45 बजे आलमनगर पहुंचेगी। यह सेवा 9 अगस्त तक प्रतिदिन जारी रहेगी।

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

इस विशेष ट्रेन का ठहराव रायवाला जंक्शन, मोतीचूर, हरिद्वार, ज्वालापुर, लक्सर, बालावाली, मुअज्जमपुर नारायण, नजीबाबाद जंक्शन, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और शाहजहांपुर स्टेशनों पर रहेगा। इससे रास्ते में पड़ने वाले शहरों व कस्बों के यात्रियों को भी बड़ी राहत मिलेगी।

Advertisment

भीड़ को नियंत्रित करने में सहायक

लखनऊ मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने जानकारी दी कि यह सेवा कांवड़ मेले के दौरान भारी भीड़ को नियंत्रित करने में सहायक होगी। उन्होंने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि यात्रा की योजना बनाते समय ट्रेन के समय और ठहराव की पुष्टि अवश्य कर लें और स्टेशन पर समय से पहुंचें।

Advertisment
Advertisment