/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/indian-railways-2025-07-12-09-06-05.jpg)
Train
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। सावन माह में कांवड़ियों की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए उत्तर रेलवे की लखनऊ मंडल ने एक अहम कदम उठाया है। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 12 जुलाई से 10 अगस्त तक आलमनगर और ऋषिकेश के बीच विशेष ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया गया है। यह सेवा यात्रियों की संख्या को सम्हालने और उन्हें आरामदायक सफर प्रदान करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है।
रोजाना दोपहर में आलमनगर से होगी रवाना
गाड़ी संख्या 04317 (आलमनगर–योगनगरी ऋषिकेश स्पेशल) रोजाना दोपहर 12:05 बजे आलमनगर से चलेगी और रात 11:00 बजे ऋषिकेश पहुंचेगी। इस ट्रेन को विभिन्न प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है, जिससे अन्य शहरों से आने वाले श्रद्धालुओं को भी सुविधा मिल सके।
वापसी के लिए भी रोजाना सेवा
वहीं, वापसी के लिए गाड़ी संख्या 04318 (योगनगरी ऋषिकेश–आलमनगर स्पेशल) हर शाम 7:00 बजे ऋषिकेश से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10:45 बजे आलमनगर पहुंचेगी। यह सेवा 9 अगस्त तक प्रतिदिन जारी रहेगी।
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
इस विशेष ट्रेन का ठहराव रायवाला जंक्शन, मोतीचूर, हरिद्वार, ज्वालापुर, लक्सर, बालावाली, मुअज्जमपुर नारायण, नजीबाबाद जंक्शन, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और शाहजहांपुर स्टेशनों पर रहेगा। इससे रास्ते में पड़ने वाले शहरों व कस्बों के यात्रियों को भी बड़ी राहत मिलेगी।
भीड़ को नियंत्रित करने में सहायक
लखनऊ मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने जानकारी दी कि यह सेवा कांवड़ मेले के दौरान भारी भीड़ को नियंत्रित करने में सहायक होगी। उन्होंने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि यात्रा की योजना बनाते समय ट्रेन के समय और ठहराव की पुष्टि अवश्य कर लें और स्टेशन पर समय से पहुंचें।