/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/19/screenshot_2025-10-19-22-55-39-18_f9ee0578fe1cc94de7482bd41accb329-2025-10-19-23-14-08.jpg)
यात्रियों से खचाखच भरी बसें Photograph: (YBN)
त्योहारी सीज़न शुरू होते ही लोगों ने अपने घरों की ओर रुख करना शुरू कर दिया है। भीड़ को देखते हुए लखनऊ, रायबरेली, गोरखपुर समेत कई शहरों से 26 स्पेशल ट्रेनें और परिवहन निगम ने 950 बसे लखनऊ मंडल से चलाई है। बावजूद इसके लोग परेशान हाल है।
यंग भारत के रियल्टी चेक में यात्री दिखे परेशान
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर YOUNG BHARAT की टीम को देख यात्री अपनी परेशानियां बयां करने लगे। रियल्टी चेक के दौरान हमारी टीम को यहां बसे तो खूब दिखी लेकिन उसे ज़्यादा यात्री नज़र आए। तीन घंटों बाद मिली बस पर बैठी बुजुर्ग महिला ने कहा कि बसे पूरी तरह से फुल है और लोग खड़े हो कर जाने को मजबूर है।
बसों के ड्राइवरों के चेहरे पर खुशी
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के ड्राइवरों और कंडक्टरों के चेहरे पर खुशी है, वजह है उम्मीद से ज़्यादा यात्रियों की संख्या। दरअसल लोड फैक्टर के जरिए अगर बस अपनी आधी कैप्सिटी से कम यात्री ढोती है तो इसका हर्जाना बस के ड्राइवर और कंडक्टरों को भुगतना पड़ता है वहीं अब खचाखच भीड़ देखकर इनके चेहरे खिल उठे है। हालांकि यात्री दिवाली से पहले अपने घरों को समय से जाने के लिए बेताब है।
लखनऊ मंडल में 950 बसें संचालित
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने त्यौहारों को देखते हुए यात्रियों के लिए खास तैयारिया की है। लखनऊ मंडल के कुल 9 डिपो पर 950 बसे लगाई गई है। यह बसे बीती 18 अक्टूबर से आने वाली 30 अक्टूबर तक संचालित की जाती रहेगी। यात्रियों को परेशानी से बचाने के लिए निगम की ओर से यह व्यवस्था की गई है।