Advertisment

Lucknow University : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड-सोलरस्क्वेयर में 9 छात्रों का हुआ कैंपस प्लेसमेंट, कुलपति ने दी शुभकामनाएं

एडिशनल डायरेक्टर डॉ. हिमांशु पांडेय ने बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड में बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्र सात्विक यादव का चयन ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी पद पर 7.5 लाख वार्षिक पैकेज पर हुआ है।

author-image
Abhishek Mishra
Lucknow University 9 students got campus placement

लखनऊ विश्वविद्यालय के 9 बीटेक छात्रों का हुआ कैंपस प्लेसमेंट Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय के बीटेक अंतिम वर्ष के 9 छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट के ज़रिए देश की प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी मिली है। विश्वविद्यालय के केंद्रीय प्लेसमेंट सेल के आयोजित इस प्लेसमेंट ड्राइव में छात्रों को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और सोलरस्क्वेयर जैसी कंपनियों में नियुक्ति मिली है।

सात्विक को 7.5 लाख का मिला पैकेज

केंद्रीय प्लेसमेंट सेल के एडिशनल डायरेक्टर डॉ. हिमांशु पांडेय ने बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड में बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्र सात्विक यादव का चयन ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी पद पर 7.5 लाख वार्षिक पैकेज पर हुआ है। वहीं सोलरस्क्वेयर कंपनी में प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर पद पर बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्रों प्रियांश पाल और प्रगत सिंह तथा बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्रों अक़ील रब्बानी, अभिनंदन पांडेय, मुदित मेहरोत्रा एवं ईशान उपाध्याय का चयन हुआ है। 

सोलरस्क्वेयर में सात छात्रों की नियुक्ति

इसके अतिरिक्त क्यूएचएसई इंजीनियर पद पर बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्रों अनुज कुमार पांडेय एवं जागृत प्रताप सिंह को भी कंपनी द्वारा नियुक्त किया गया है। सोलरस्क्वेयर द्वारा चयनित सभी छात्रों को 3 लाख वार्षिक का पैकेज ऑफर किया गया है। अभियांत्रिकी संकाय के डीन प्रो. एके सिंह, तथा केंद्रीय प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो. अनूप कुमार भारतीय ने चयनित छात्रों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

आत्मविश्वास हो, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बधाई दी और कहा कि छात्रों की यह सफलता इस बात की पुष्टि करती है कि अगर स्पष्ट लक्ष्य, समर्पण, निरंतर अभ्यास और आत्मविश्वास हो, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। मैं चाहता हूं कि छात्र इस सफलता को एक शुरुआत मानें और निरंतर सीखते हुए आगे बढ़ें, क्योंकि आपकी उपलब्धियां भविष्य में न केवल आपके परिवार को, बल्कि इस विश्वविद्यालय, समाज और राष्ट्र को भी गौरवान्वित करेंगी।

Advertisment
Advertisment