/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/08/gg5l9vU9D0990jiod4FN.jpg)
क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की सगाई
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की युवा सांसद प्रिया सरोज ने अपने रिश्ते की नई पारी की शुरुआत एक बेहद खास अंदाज में की है। लखनऊ के फाइव स्टार होटल ‘द सेंट्रम’ में एक निजी समारोह में दोनों ने सगाई कर ली। क्रिकेट की पिच और सियासत के मंच से निकले दो दिल, अब एक डगर पर चलने को तैयार हैं।
दोनों ने एक दूसरे को इंगेजमेंट रिंग पहनाई
करीबी दोस्तों और चुनिंदा मेहमानों की मौजूदगी में रिंकू सिंह और प्रिया सरोज ने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाकर अपने रिश्ते की आधिकारिक शुरुआत की। दोनों ने इस मौके पर पारंपरिक अंदाज को आधुनिक चमक के साथ अपनाया। रिंकू व्हाइट सूट में बिल्कुल राजकुमार जैसे लग रहे थे। जबकि प्रिया ने गुलाबी गाउन में अपनी खूबसूरती और आत्मविश्वास से सबका दिल चुरा लिया। इस सगाई ने सिर्फ दो दिलों को नहीं, बल्कि क्रिकेट के मैदान और सियासत के गलियारों को भी एक दिलचस्प और खुशनुमा रिश्ते में पिरो दिया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/08/lzNw5QxPeAbWFGetiEff.jpg)
समारोह में यह बड़े नेता रहे मौजूद
समारोह में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, राज्यसभा सांसद जया बच्चन और प्रोफेसर रामगोपाल यादव की उपस्थिति ने आयोजन को एक राजनीतिक गरिमा दी, वहीं बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार, पीयूष चावला और यूपी रणजी टीम के कप्तान आर्यन जुयाल ने क्रिकेट प्रेमियों की मौजूदगी का एहसास कराया।
साढ़े तीन करोड़ के बंगले में रहेंगी प्रिया
सूत्रों के अनुसार, प्रिया सरोज ने इस खास मौके के लिए दिल्ली के एक प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर से खास लहंगा तैयार करवाया है, जबकि उन्होंने अपनी इंगेजमेंट रिंग कोलकाता से खरीदी है। वहीं, रिंकू सिंह ने अपनी रिंग मुंबई से पसंद की है। इस आयोजन से पहले रिंकू का परिवार अलीगढ़ के महुआ खेड़ा स्थित अपने नए साढ़े तीन करोड़ रुपये के आलीशान बंगले में शिफ्ट हो चुका है। शादी के बाद प्रिया सरोज भी इसी बंगले में रहेंगी।