/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/28/iWYd7m7khdUa6fBWcVc6.jpg)
घायलों को अस्पताल ले जाते हुए
राजधानी के बंथरा थानाक्षेत्र में बाइक सवार दो सगे भाइयों को एक तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से आनन-फानन में दोनों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
हादसे में एक भाई को पैर टूटा
बता दें कि बंथरा के गोड़वा निवासी बाल कृष्ण पटेल और उनका छोटा भाई चंद्र कुमार बाइक से रसूलपुर से अपने गांव लौट रहे थे। मोहान रोड पर लतीफ नगर चौराहे के पास हरौनी की तरफ से आ रही कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिसकी वजह से बाल कृष्ण का दाहिना पैर टूट गया। साथ ही दूसरा भाई भी घायल हो गया। हादसे के बाद लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों घायल सगे भाइयों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
ई रिक्शा को कार ने मारी टक्कर, चालक घायल
दूसरी तरफ ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में ई रिक्शा से भरी सवारियों में को कार ने टक्कर मार दिया। जिसमें ई रिक्शा चालक मोहम्मद अशफाक और दो सवारियां घायल हो गई। मौके पर कार चालक को पकड़ लिया गया। कार चालक ने अशफाक को इलाज देने की बात कहकर कहकर काफी देर तक गुमराह करता रहा। अंन्त में मौके का फायदा उठाकर वहां से भाग निकला। सूचना पर रिक्शा चालक के परिजन मौके पर पहुंच गए और अशफाक को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया है।