Advertisment

Road Accident : कार चालक ने महिला बैंक कर्मी को रौंदा, मौत

राजधानी के आईटी चौराहे पर तेज रफ्तार कार चालक ने महिला बैंककर्मी को कुचल दिया। महिला गंभीर रूप घायल हो गई। उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

author-image
Shishir Patel
photo

फाइल फोटो

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

राजधानी के आईटी चौराहे पर तेज रफ्तार कार चालक ने महिला बैंककर्मी को कुचल दिया। महिला गंभीर रूप घायल हो गई। उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

कशिश आरबीएल बैंक में करतीं थी नौकरी 

जानकारी के लिए बता दें कि फतेहपुर की रहने वाली कशिश सोनी (25) आरबीएल बैंक में नौकरी करती थीं। लखनऊ के इंदिरा नगर में किराए के मकान में रहती थी। सोमवार दोपहर करीब 3:30 बजे ऑफिस से लौट रही थी। आईटी चौराहे के पास तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिसमें कशिश सोनी गंभीर रूप से घायल हो गयी। आनन फानन में ट्रामा सेंटर लाया गया लेकिन वहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर महानगर अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि कार महिला चला रही थी। चालक को हिरासत में लिया गया।कशिश के परिवार में पिता सत्यनायण, मां कृष्णा देवी और तीन भाई बहन है। 

मलिहाबाद में हादसे में बाइक सवार की मौत 

मलिहाबाद के ढेढमऊ गांव के पास सोमवार की शाम को अज्ञात वाहन की टक्कर से हसनगंज निवासी सौरभ उम्र करीब 20 की मौत हो गई। सौरभ चचेरे भाई की शादी का सामान खरीदकर घर लौट रहे थे। सौरभ की मौत से पल भर में शादी की खुशियों की जगह परिवार में मातम छा गया।

Advertisment
Advertisment