/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/15/C6vcG1ssBBBCihL7F1Vb.jpg)
दो ट्रकों में भिड़ंत के बाद लगी आग।
लखनऊ वाईबीएन संवाददाता।गुरुवार सुबह राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र अंतर्गत फैजाबाद रोड स्थित सेमरा मोड़ पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तड़के करीब 5 बजे दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसके बाद दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।
दोनों ट्रकों में भिड़ंत के बाद लगी भीषण आग
पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना में शामिल वाहनों की पहचान ट्रक संख्या UP 78 HT 1208 और UP 43 AT 5918 के रूप में हुई है। हादसे के समय ट्रक UP 43 AT 5918 में मौजूद हेल्पर अंकित पुत्र अरविंद कुमार, निवासी सिंहपुर, थाना धानेपुर, जनपद गोंडा को मामूली चोटें आई हैं। वहीं, उसी ट्रक का चालक राजेन्द्र पुत्र विजय प्रताप, उम्र लगभग 45 वर्ष, निवासी मादवापुर, थाना वजीरगंज, जनपद गोंडा गंभीर रूप से झुलस गया।
पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त ट्रकों को सड़क से हटवाया,तब जाकर यातायात हुआ सामान्य
घायल चालक को तत्काल एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए लोहिया अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की रही है।पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त ट्रकों को सड़क किनारे हटवाकर यातायात को सामान्य करवा दिया है। प्रारंभिक जांच के अनुसार हादसे का कारण अत्यधिक गति या असावधानी मानी जा रही है, हालांकि विस्तृत जांच जारी है।चिनहट पुलिस द्वारा मामले की जांच के साथ ही दुर्घटना से संबंधित सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us