Advertisment

Lucknow Nagar Nigam में बजट पर मचा हंगामा, BJP पार्षद ने महापौर पर लगाए मनमानी के आरोप

भाजपा पार्षद मोंटी सिंह ने सवाल किया कि जब कुछ प्रस्ताव कार्यकारिणी में पारित ही नहीं हुए,तो उन्हें संकल्प पत्र में क्यों शामिल किया गया। मोंटी सिंह बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के साथ बैठक में पहुंचे थे।

author-image
Abhishek Mishra
एडिट
ruckus Lucknow Municipal Corporation budget

लखनऊ नगर निगम में बजट को लेकर मचा बवाल

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

लखनऊ के नगर निगम मुख्यालय में चल रही बजट बैठक के दौरान माहौल गरमा गया। पार्षद निधि समेत कई अहम मुद्दों पर तीखी बहस और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला देखने को मिला। स्थिति को संभालने के लिए सदन की कार्यवाही दो बार दस दस मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी। बैठक के दौरान भाजपा पार्षद मोंटी सिंह बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लेकर सदन में पहुंचे। उन्होंने मेयर की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि पार्षद निधि के बंटवारे में पारदर्शिता नहीं बरती जा रही है।

अंबेडकर की तस्वीर लेकर पहुंचे पार्षद

भाजपा पार्षद मोंटी सिंह बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के साथ बैठक में पहुंचे थे। उन्होंने महापौर पर निधि को लेकर मनमानी का आरोप लगाया। उन्होंने सवाल किया कि जब कुछ प्रस्ताव कार्यकारिणी में पारित ही नहीं हुए,तो उन्हें संकल्प पत्र में क्यों शामिल किया गया। वहीं भाजपा के ही पार्षद रघुनाथ शुक्ला ने निधि की राशि बढ़ाए जाने के बाद खर्च की जाने वाली श्रेणियों पर आपत्ति जताई। इस पर महापौर ने 10 मार्च को कार्यकारिणी बैठक के बहिष्कार को लेकर पार्षदों से सफाई मांगी और यह भी पूछा कि विकास मद के साथ अन्य मदों में भी धनराशि क्यों खर्च की गई।

Advertisment

निधि के मदों पर उठे सवाल

नगर निगम मुख्यालय में विरोध तेज हो गया। कई भाजपा पार्षदों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पहले मेयर और नगर आयुक्त खुद अपनी निधि में कटौती की बात कर चुके हैं। लेकिन इस पर अब तक कोई औपचारिक निर्णय नहीं लिया गया है। पार्षदों का कहना है कि जब एक बार निधि घटाने की घोषणा हो चुकी है, तो उस पर अमल भी होना चाहिए। फिलहाल बैठक में लगातार गतिरोध बना हुआ है और हंगामे के हालात बरकरार हैं।

Advertisment
Advertisment