/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/30/U52ZZjTmUY20EUnorpem.jpg)
दृष्टिबाधित 'बानी' के जज्बे को सलाम, आईसीएसई में 95.4 प्रतिशत अंक किए हासिल Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। हौसले बुलंद हों तो कोई भी बाधा रास्ता नहीं रोक सकती। लखनऊ पब्लिक कॉलेज सहारा स्टेट्स शाखा की दृष्टिबाधित छात्रा बानी चावला (Bani Chawla) ने इस कथन को सच कर दिखाया। बानी ने आईसीएसई 2025 बोर्ड परीक्षा में 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर न सिर्फ अपने परिवार और विद्यालय का नाम रोशन किया, बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणा बन गई हैं।
सच्ची ताकत आंखों में नहीं संकल्प में
जन्म से नेत्रहीन बानी ने कभी इसे अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया। कठिन परिश्रम, आत्मविश्वास और माता-पिता व शिक्षकों के सहयोग से उन्होंने ये उपलब्धि प्राप्त की। उनकी लगन और संघर्ष की यह कहानी उन लाखों छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणास्रोत है, जो किसी न किसी रूप में चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। बानी जैसी छात्राएं समाज को यह सिखाती हैं कि सच्ची ताकत आंखों में नहीं, आत्मा और संकल्प में होती है। लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेज के चेयरमैन सांसद डॉ. एसपी सिंह ने सभी प्रतिभाशाली छात्रों को बधाई दी और कहा कि इन विद्यार्थियों ने कठिन परिश्रम, अनुशासन और समर्पण के बल पर यह सफलता हासिल की है। यह न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे संस्थान के लिए गर्व का विषय है।
सेन्ट जोसेफ की जान्हवी का ऑल इंडिया रैंक में तीसरा स्थान
सेंट जोसेफ समूह की सीतापुर रोड शाखा की जान्हवी तिवारी ने आईएससी 12वीं की परीक्षा में 99 प्रतिशत अंक लाकर ऑल इंडिया रैंक में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। वही आकांक्षा सिंह 98.25 प्रतिशत के साथ दूसरे व 98 प्रतिशत के साथ शुभी यादव विद्यालय में तीसरे स्थान पर रही। इस बार के परीक्षा परिणामों में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने 95 प्रतिशत अंक और उससे अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय समूह का नाम रोशन किया। सभी शाखाओं में शत-प्रतिशत परीक्षाफल के साथ आईसीएसई में राजाजीपुरम शाखा की अदिति टंडन ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सेट जोसेफ की टॉपर बनी व बीबी हफसा 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रही।