Advertisment

समाधान दिवस : Gomti Nagar विस्तार में बनेगा बहुमंजिला अस्पताल, LDA से नक्शा पास

गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-7 में जल्द ही 10 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बहुमंजिला अस्पताल बनेगा। इससे नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक और विकल्प मिलेगा।

author-image
Deepak Yadav
lda

गोमती नगर विस्तार में बनेगा बहुमंजिला अस्पताल Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता 

गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-7 में जल्द ही 10 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बहुमंजिला अस्पताल बनेगा। इससे नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक और विकल्प मिलेगा। साथ ही रोजगार के नये अवसर भी सृजित होंगे। लखनऊ विकास प्राधिकरण में शुक्रवार को आयोजित किये गये मानचित्र समाधान दिवस में मिडलैण्ड हेल्थकेयर ग्रुप के हॉस्पिटल का मानचित्र स्वीकृत किया गया। इस दौरान 08 आवेदकों को मौके पर एनओसी दी गई, जबकि 29 मानचित्र, शमन मानचित्र स्वीकृत किये गये। इस मौके पर एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने कैम्प में उपस्थित रहकर एक-एक प्रकरण की समीक्षा की।   

आठ एनओसी जारी

अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि प्राधिकरण भवन के कमेटी हॉल में विशेष कैम्प लगाया गया। इसमें प्राधिकरण के मानचित्र, अभियंत्रण, नियोजन, नजूल, ट्रस्ट अनुभाग के अलावा जिला प्रशासन, नगर निगम व जलकल विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे। इससे नजूल, अर्जन, सीलिंग, ट्रस्ट व लैंड यूज से सम्बंधित आठ एनओसी मौके पर ही जारी की गईं। 

मानचित्र के 29 प्रकरणों का निस्तारण

मुख्य नगर नियोजक केके गौतम ने बताया कि कैम्प में 29 मानचित्र, शमन मानचित्र स्वीकृत किये गये। वहीं, ऑनलाइन 25 आवेदनों का निस्तारण किया गया। इसके अलावा 34 लोगों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन मानचित्र व शमन मानचित्र के लिए नया आवेदन किया है। प्रक्रियाधीन प्रकरणों के अलावा नये आवेदनों पर भी समयबद्ध कार्यवाही की जाएगी। 

केस-1 

दीपिका एवं प्रकाश अग्निहोत्री ने गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-4 में आवासीय भवन मानचित्र के लिए आवेदन किया था। समाधान दिवस में समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कराकर मानचित्र स्वीकृत किया गया। 

केस-2 

Advertisment

राम रतन कनौजिया ने ऐशबाग में आवासीय भवन मानचित्र स्वीकृति के लिए आवेदन किया था। जिसमें एन0ओ0सी0 न मिलने के कारण प्रकरण लंबित था। उन्हें मौके पर ही लैंड यूज, ट्रस्ट व अर्जन आदि की एन0ओ0सी0 प्रदान की गयी। 

केस-3 

जानकीपुरम में व्यवसायिक भवन का निर्माण करा रहे रूपेश कुमार ने शमन मानचित्र के लिए आवेदन किया था। समाधान दिवस में समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कराकर भवन का शमन मानचित्र स्वीकृत किया गया। 

केस-4 

महानगर में आवासीय भवन का निर्माण करा रहीं सुनीता सिंह ने शमन मानचित्र स्वीकृति के लिए आवेद किया था। कैम्प में पहुंची सुनीता सिंह का शमन मानचित्र स्वीकृत किया गया।

Advertisment
Advertisment