Advertisment

Sambhal violence की परतें खुलेंगी Lucknow में, त्रिस्तरीय न्यायिक आयोग के सामने आज बयान देंगे SP कृष्ण विश्नोई

संभल हिंसा की जांच कर रहे न्यायिक जांच आयोग के सामने आज एसपी कृष्ण विश्नोई लखनऊ में अपना बयान दर्ज कराएंगे। वह इस दौरान आयोग को घटना से जुड़े तमाम साक्ष्य भी सौंपेंगे। 24 नवंबर 2024 को संभल हिंसा हुई थी जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी।

author-image
Shishir Patel
SP

संभल एसपी ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

संभल हिंसा की जांच के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित त्रिस्तरीय न्यायिक जांच आयोग के समक्ष संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण विश्नोई आज लखनऊ में अपना बयान दर्ज कराएंगे। इसके साथ ही वह घटना से जुड़े सभी साक्ष्य आयोग को सौंपेंगे। आयोग की ओर से उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए पत्र भेजा गया था।

सभी साक्ष्य आयोग को उपलब्ध कराएंगे एसपी 

एसपी कृष्ण विश्नोई ने बताया कि वह संभल की घटना से संबंधित बयान दर्ज कराने के लिए लखनऊ जा रहे हैं और जांच में सहयोग करते हुए अपने पास मौजूद सभी साक्ष्य आयोग को उपलब्ध कराएंगे।इससे पहले आयोग ने संभल में दौरे के दौरान जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया, पुलिसकर्मियों, जिला अस्पताल के कर्मचारियों और आम नागरिकों के बयान भी दर्ज किए हैं। अब बयान दर्ज करने की प्रक्रिया लखनऊ में जारी है।

Advertisment

आयोग भी इस मामले में कर रहा विस्तृत जांच 

त्रिस्तरीय न्यायिक जांच आयोग में रिटायर्ड जज देवेंद्र अरोड़ा अध्यक्ष हैं, जबकि पूर्व डीजीपी एके जैन और पूर्व आईएएस अधिकारी अमित मोहन प्रसाद सदस्य के रूप में शामिल हैं। आयोग इस मामले में विस्तृत जांच कर रहा है।बता दें कि 19 नवंबर को हिंदू पक्ष ने चंदौसी सिविल कोर्ट में दावा किया था कि संभल की शाही जामा मस्जिद दरअसल श्री हरिहर मंदिर है। उसी दिन शाम को मस्जिद का पहला चरण का सर्वे हुआ और दूसरा चरण 24 नवंबर को होना था।सर्वे के दौरान भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और हिंसा भड़क गई। मस्जिद के आसपास पत्थरबाजी और फायरिंग हुई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी। इसी गंभीर घटना की जांच के लिए सरकार ने त्रिस्तरीय न्यायिक जांच आयोग का गठन किया है।

Advertisment
Advertisment