Advertisment

NAGAR NIGAM जोन पांच में सफाई कर्मियों का हंगामा, वेतन कटौती के विरोध में कार्यालय गेट पर फेंका कूड़ा

नगर निगम जोन-5 कार्यालय में मंगलवार को सफाईकर्मियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। नाराज कर्मचारियों ने कार्यालय के गेट के सामने कूड़ा फेंक दिया और झाड़ू लेकर धरने पर बैठ गए।

author-image
Abhishek Mishra
Municipal Corporation Zone 5

नगर निगम जोन-5 में सफाईकर्मियों का हंगामा Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

लखनऊ नगर निगम जोन-5 कार्यालय में मंगलवार को सफाईकर्मियों का गुस्सा फूट पड़ा। नाराज कर्मचारियों ने कार्यालय के गेट के सामने कूड़ा फेंककर विरोध जताया और झाड़ू लेकर धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारियों ने नगर निगम और ठेका कंपनी लायन सफायर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें पिछले चार महीनों से तय वेतन से कम भुगतान किया जा रहा है, जिससे वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं।

वेतन कटौती से परेशान सफाईकर्मी

सफाईकर्मियों ने आरोप लगाया कि लायन सफायर कंपनी ने कर्मचारियों से जो एग्रीमेंट किया था, उसके अनुसार वेतन नहीं दिया जा रहा है। पहले उनके खातों में 8,500 रुपये वेतन आता था, लेकिन अब केवल 5,000 से 7,000 रुपये ही मिल रहे हैं। कुछ कर्मचारियों को तो वेतन तक नहीं मिला है। कर्मचारियों ने कई बार इस मुद्दे को अधिकारियों के सामने उठाया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। होली जैसे बड़े त्योहार नजदीक हैं, लेकिन वेतन में कटौती और देरी के कारण सफाईकर्मियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कर्मचारियों का कहना है कि इस आर्थिक संकट के कारण उनके परिवारों पर भारी असर पड़ रहा है।

Advertisment

तीन घंटे से जारी प्रदर्शन नहीं पहुंचे अधिकारी

गुस्साए कर्मचारियों ने तीन घंटे से अधिक समय तक धरना दिया, लेकिन अभी तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है। इससे कर्मचारियों में आक्रोश और बढ़ गया है। उनका कहना है कि अगर जल्द ही उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। नगर निगम की ओर से इस मामले पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। वहीं, प्रदर्शन जारी रहने से नगर निगम कार्यालय के कामकाज पर असर पड़ा है।

Advertisment
Advertisment