Advertisment

फुटबॉल : सीएमएस क्वार्टर फाइनल में, लखनऊ FC समेत इन टीमों जीते मुकाबले

सांसद खेल महोत्सव के तहत आयोजित सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग के आठवें चरण में मंगलवार को एलडीए कॉलोनी स्थित जय जगत पार्क में 7 रोमांचक मुकाबले खेले गए।

author-image
Deepak Yadav
sarojininagar sports league

सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग Photograph: (YBN)

सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग में जोश और प्रतिस्पर्धा का शानदार प्रदर्शन

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। सांसद खेल महोत्सव के तहत आयोजित सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग के आठवें चरण में मंगलवार को एलडीए कॉलोनी स्थित जय जगत पार्क में 7 रोमांचक मुकाबले खेले गए। इनमें युवाओं के जोश, अनुशासन और टीम स्पिरिट का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला। पहला मुकाबला नेशनल पब्लिक स्कूल बनाम चिरंजीव भारती स्कूल खेला गया। चिरंजीव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबला 4–1 से जीता।

स्प्रिंगडेल स्कूल ने 1-0 से दर्ज की जीत

दूसरा मुकाबला सीएमएस कानपुर रोड बनाम एपीएस एकेडमी रहा। सीएमएस वॉकओवर के आधार पर क्वार्टर फाइनल में पहुंचा। क्योंकि एपीएस एकेडमी समय पर मैदान में रिपोर्ट नहीं कर सकी। तीसरा मुकाबला सूर्या पब्लिक स्कूल बनाम स्प्रिंगडेल स्कूल रहा। जिसमें स्प्रिंगडेल स्कूल ने कड़े संघर्ष में 1–0 से जीत दर्ज की।

इंटर क्लब मैचेस

लीग का चौथा तथा इंटर क्लब मुकाबलों का पहला मैच लखनऊ सिटी FC बनाम तेलीबाग यूथ क्लब खेला गया, जिसमें लखनऊ सिटी FC ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच 2–0 से जीता। पांचवां मुकाबला राम भरोसे FC बनाम TFA चिरंजीव रहा, TFA चिरंजीव ने दमदार खेल दिखाते हुए मुकाबला 3–0 से अपने नाम किया। 

अमौसी सीनियर FC की एकतरफा जीत

छठा मुकाबला गोमती एंक्लेव FC बनाम अमौसी सीनियर FC रहा अमौसी सीनियर FC ने उत्कृष्ट तालमेल और मजबूत डिफेंस के दम पर 3–0 से एकतरफा जीत दर्ज की। सातवां एवं अंतिम मुकाबला हॉकिंस FC बनाम वुल्व्स स्लेयर्स रहा। जिसमें हॉकिंस FC ने कड़े मुकाबले में 1–0 से जीत हासिल की।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Sports News : भारतीय जोड़ियों की मजबूत शुरुआत, त्रिशा-गायत्री और साई–पृथ्वी अंतिम 16 में

यह भी पढ़ें- स्टार शटलरों की आमद के बीच के. श्रीकांत ने परखीं तैयारी, कोर्ट में बहाया पसीना

यह भी पढ़ें- एथलेटिक्स लीग : वैभवी और सिद्धि ने जीते दोहरे स्वर्ण पदक

यह भी पढ़ें- भारतीय यूथ बालिका हैंडबॉल टीम फाइनल में, वर्ल्ड चैंपियनशिप का टिकट दांव पर

Advertisment
sports
Advertisment
Advertisment