Advertisment

सुभासपा विधायक पर नाले की जमीन पर कब्जे का आरोप, महापौर ने मांगें दस्तावेज

महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि एक व्यक्ति के कारण हजारों लोगों को परेशानी हो रही है। उन्होंने दो दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर तय समय में जमीन के दस्तावेज नहीं दिए गए तो नगर निगम सख्त कदम उठाएगा।

author-image
Abhishek Mishra
एडिट
महापौर सुषमा खर्कवाल

लखनऊ,वाईबीएन संवाददाता

लखनऊ के भरवारा मल्हौर वार्ड में नाले की जमीन पर अतिक्रमण करने का मामला गरमा गया है। आरोप है कि सुभासपा विधायक वेदी राम ने नाले की जमीन पाटकर वहां दीवार बना ली है, जिससे क्षेत्र में जलभराव की समस्या गहरा गई है। इस मामले को लेकर स्थानीय निवासियों ने नगर निगम और महापौर सुषमा खर्कवाल से शिकायत की थी। रविवार को महापौर सुषमा खर्कवाल, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह और अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान लोगों ने विधायक के खिलाफ नाले की जमीन पाटने का विरोध किया और नाराजगी व्यक्त की।

महापौर ने दी सख्त चेतावनी

महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि एक व्यक्ति के कारण हजारों लोगों को परेशानी हो रही है। उन्होंने दो दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर तय समय में जमीन के दस्तावेज नहीं दिए गए तो नगर निगम सख्त कदम उठाएगा। महापौर ने स्पष्ट किया कि यदि नक्शे में नाला दर्शाया गया है, तो उसे खाली करना होगा। स्थानीय महिलाओं ने महापौर से शिकायत की कि जलभराव के कारण वे चार दिनों से घरों में बंद हैं। लोगों ने जमीन की पैमाइश कराने की मांग की, ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके। मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने कहा कि नाले की वजह से दीवार दो बार गिर चुकी है। हालांकि, विधायक की ओर से बनाई गई बाउंड्री के कारण नाले का निर्माण कार्य अधूरा है।

Advertisment

स्थानीय निवासियों में रोष

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए महापौर ने कहा कि यदि दो दिन में समाधान नहीं हुआ तो वे स्वयं विधायक से बातचीत करेंगी। निरीक्षण के दौरान लोग काफी आक्रोशित नजर आए। स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि जलभराव की समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए। मामले की गूंज आने वाले दिनों में और बढ़ सकती है।

Advertisment
Advertisment