Advertisment

लखनऊ में माध्यमिक शिक्षकों का धरना: ऑफलाइन तबादला सूची जारी न होने पर नाराजगी, निदेशालय का घेराव

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा ने बताया कि अधिकारी 'विशेष परिस्थितियों' में ही ट्रांसफर की बात कर रहे हैं। कई शिक्षक परिवार सहित नई जगह स्थानांतरित हो चुके हैं।

author-image
Abhishek Mishra
Teacher protest

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने गुरुवार को लखनऊ स्थित शिक्षा निदेशालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। इन शिक्षकों की मांग है कि माध्यमिक शिक्षा विभाग जल्द से जल्द ऑफलाइन ट्रांसफर सूची (तबादला सूची) जारी करे। प्रदर्शनकारी शिक्षकों का कहना है कि विभाग ने पहले स्थानांतरण प्रक्रिया पूरी कराई, शासनादेश भी जारी किया, लेकिन अब तक सूची जारी नहीं की गई है।

Advertisment

30 जून तक सूची जारी करने का दिया था आश्वासन

प्रदर्शन स्थल पर जुटे शिक्षकों ने आरोप लगाया कि विभाग ने अप्रैल-मई में तबादले की प्रक्रिया पूरी कराई थी और आश्वासन दिया गया था कि 30 जून तक सूची जारी कर दी जाएगी। इसके बाद अब अधिकारियों का कहना है कि सिर्फ 'विशेष परिस्थितियों' में ही ऑफलाइन तबादले किए जाएंगे। इस निर्णय से शिक्षक खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं।

मानसिक तनाव में शिक्षक

Advertisment

धरना दे रहे शिक्षकों ने बताया कि उन्होंने नई तैनाती के अनुसार अपने बच्चों के दाखिले भी करा लिए और परिवार को भी स्थानांतरित कर दिया है। अब तबादला आदेश न मिलने से वे मानसिक तनाव में हैं। एक शिक्षक ने कहा कि हमने तो पहले ही सब कुछ समेटकर नई जगह शिफ्ट कर दिया, अब विभाग कह रहा है कि सूची नहीं आएगी। क्या ये शिक्षक के साथ अन्याय नहीं?

Teacher protest
शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन करते शिक्षक

अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप

Advertisment

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा ने बताया कि 7 जून को जारी शासनादेश के अनुसार करीब 1500 से अधिक शिक्षकों की तबादला संबंधित फाइलें निदेशालय में जमा हैं। इनमें से बड़ी संख्या में फाइलें जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) और संयुक्त निदेशक (JD) कार्यालयों में अब भी लंबित हैं। उन्होंने कहा कि संगठन कई बार उच्च अधिकारियों से मिलकर ज्ञापन दे चुका है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इससे शिक्षकों में गहरा आक्रोश है।

बिना ट्रांसफर आदेश लिए नहीं लौटेंगे शिक्षक

संघ के महामंत्री राजीव यादव ने कहा कि आमतौर पर शिक्षक आंदोलन नहीं करते, लेकिन इस बार हालात ने उन्हें मजबूर कर दिया है। उन्होंने कहा कि जब ऑनलाइन ट्रांसफर की प्रक्रिया पहले से चल रही थी, तब ऑफलाइन फॉर्म क्यों भरवाए गए? अब हमें यह स्पष्ट चाहिए कि सूची कब जारी होगी।

Advertisment

न्याय न मिलने तक निदेशालय पर डटे रहेंगे

संघ का कहना है कि पहले यह धरना 14 जुलाई को तय था, लेकिन माध्यमिक शिक्षा मंत्री के एक्सीडेंट के कारण मानवीय दृष्टिकोण से इसे टाल दिया गया। अब शिक्षक पूरी तैयारी के साथ प्रदर्शन पर डटे हुए हैं और जब तक तबादला सूची जारी नहीं होती, धरना जारी रहेगा। धरना स्थल पर पहुंचे शिक्षक साफ कह रहे हैं कि वे बिना ट्रांसफर आदेश के वापस नहीं लौटेंगे। दूर-दराज जिलों से लखनऊ आए ये शिक्षक अपने खर्च पर आए हैं और जब तक न्याय नहीं मिलता, तब तक निदेशालय पर डटे रहेंगे।

Advertisment
Advertisment