Advertisment

Lucknow University : अध्यात्म, विज्ञान एवं युवा शक्ति पर संगोष्ठी, शिक्षाविद् बोले- social media—smartphone की लत से बचे युवा

काउंसलिंग एंड गाइडेंस सेल और हैप्पी थिंकिंग लैबोरेटरी के संयुक्त तत्वावधान में लखनऊ विश्वविद्यालय में शुक्रवार को अध्यात्म विज्ञान एवं युवा शक्ति विषय पर संवाद का आयोजन किया गया।

author-image
Abhishek Mishra
Seminar on Spirituality, Science and Youth Power at Lucknow University

लखनऊ विश्वविद्यालय में अध्यात्म, विज्ञान एवं युवा शक्ति पर संगोष्ठी

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

काउंसलिंग एंड गाइडेंस सेल और हैप्पी थिंकिंग लैबोरेटरी के संयुक्त तत्वावधान में लखनऊ विश्वविद्यालय में शुक्रवार को अध्यात्म विज्ञान एवं युवा शक्ति विषय पर संवाद का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध शिक्षाविद् एवं आध्यात्मिक गुरु डॉ. पवन सिन्हा 'गुरुजी' थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. आलोक राय ने की।

सोशल मीडिया और स्मार्टफोन की लत से बचे 

कार्यक्रम की शुरुआत हैप्पी थिंकिंग लैबोरेटरी की निर्देशिका प्रो. एम प्रियदर्शिनी के अतिथियों के स्वागत से हुई। मुख्य अतिथि डॉ. पवन सिन्हा ने कहा अध्यात्म और विज्ञान एक-दूसरे के पूरक है। उन्होंने कई महत्वपूर्ण उदाहरण प्रस्तुत किए। उन्होंने युवाओं को सफल और सुखद जीवन के लिए सोशल मीडिया और स्मार्टफोन की लत से बचने और ध्यान पर केंद्रित रहने की सलाह दी। संवाद के दौरान उन्होंने छात्रों द्वारा पूछे गए कई प्रश्नों के सारगर्भित उत्तर भी दिए।

Advertisment

ऐसे संवाद से युवाओं को मिलेगी सही दिशा

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. आलोक राय ने कहा कि ऐसे संवाद युवाओं को सही दिशा देने और उनके व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।काउंसलिंग एंड गाइडेंस सेल की निदेशिका डॉ. वैशाली सक्सेना ने सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रो. पवन सिन्हा के प्रेरणादायक विचारों ने युवाओं को एक नई दिशा और ऊर्जा प्रदान की है। इस अवसर पर प्रो-वाइस चांसलर प्रो. मनुका खन्ना, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. वी.के. शर्मा सहित विश्वविद्यालय के कई गणमान्य अधिकारी, शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Advertisment
Advertisment