Advertisment

Crime News: पारा क्षेत्र में संदिग्ध हालत में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी

लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में एक अज्ञात युवक का शव अर्धनग्न हालत में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। शव के पास चादर, नाक से खून और हाथ पर रस्सी के निशान मिले। स्थानीय लोगों ने हत्या की आशंका जताई है।

author-image
Shishir Patel
photo

पारा थानाक्षेत्र में अर्धनग्न हालत में मिला शव।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के पारा के सलेमपुर पतौरा में अर्धनग्न हालत में औधे मुंह पड़ा मिला युवक शव देखकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। शव के पास एक चादर भी दबी हुई मिली, जबकि उसके हाथ पर रस्सी से बांधने के निशान स्पष्ट देखे गए।सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पायी है। 

कहीं और हत्या कर यहां शव फेंके जाने की जताई जा रही आशंका 

स्थानीय लोगों ने हत्या कर शव को यहां फेंके जाने की आशंका जताई है। चूंकि मृतक के नाक से खून निकला मिला और शव के पास बगल में एक दबी चादर मिली है। हाथ में रस्सी बांधने के निशान भी मिले है। इसी लिए आशंका जताई जा रही है कि हत्या कहीं और करने के बाद यहां लाकर फेंक दिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद आसपास लोगों से शिनाख्त करने की कोशिश की लेकिन जब कुछ पता नहीं चल पाया तो शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजवा दिया। 

सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल करने में जुट गई पुलिस 

Advertisment

पुलिस का कहना है कि लोगों से पूछताछ में पता चला कि मृतक को पहले इलाके में कुछ लोगों ने घूमते हुए देखा था। फिलहाल अभी कुछ नहीं पता चल पाया है। पुलिस अपने स्तर से घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को देख रही है। युवक की मौत कैसे हुई है यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी पता चल पाएगा।

यह भी पढ़े : Road accident: अमेठी में भीषण सड़क हादसे में 5 की मौत, एक घायल

यह भी पढें :लखनऊ में Corona का एक और मरीज मिला, इतने हुए एक्टिव केस

Advertisment

यह भी पढें : Crime News: छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, मौके से नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

यह भी पढ़े : UP News : प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों में हरित ऊर्जा को मिलेगा बढ़ावा, यूपीसीडा लगाएगा 13 नए सोलर प्लांट

news Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment