Advertisment

Lucknow University : HCL Tech में 7 छात्रों का हुआ चयन , कुलपति बोले-प्लेसमेंट सेल की मेहनत लाई रंग

इस सफलता पर कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय, अभियांत्रिकी संकाय के अधिष्ठाता प्रो. ए. के. सिंह, केंद्रीय प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो. अनूप कुमार भारतीय और एडिशनल डायरेक्टर डॉ. हिमांशु पांडेय ने छात्रों को बधाई दी।

author-image
Abhishek Mishra
लखनऊ विश्वविद्यालय के 7 छात्रों का एचसीएल टेक में चयन,

लखनऊ विश्वविद्यालय के 7 छात्रों का एचसीएल टेक में चयन, Photograph: (YBN )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय के केंद्रीय प्लेसमेंट सेल के आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में विश्वविद्यालय के 7 छात्रों का चयन देश की प्रतिष्ठित आईटी कंपनी एचसीएल टेक में हुआ है। चयनित छात्रों को ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के पद पर 3.25 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर नियुक्ति मिली है।

इच्छाशक्ति मजबूत हो तो मंज़िल दूर नहीं

इस सफलता पर कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय, अभियांत्रिकी संकाय के अधिष्ठाता प्रो. ए. के. सिंह, केंद्रीय प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो. अनूप कुमार भारतीय और एडिशनल डायरेक्टर डॉ. हिमांशु पांडेय ने छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कुलपति प्रो. राय ने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत, प्रतिबद्धता और प्रतिभा का प्रमाण है। यदि लक्ष्य स्पष्ट हो और इच्छाशक्ति मजबूत हो, तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं होती। ये छात्र विश्वविद्यालय के अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा बनेंगे।

इस मेधावी छात्रों का हुआ चयन 

Advertisment

डॉ. हिमांशु पांडेय ने जानकारी दी कि एचसीएल टेक की बहु-स्तरीय चयन प्रक्रिया में लखनऊ विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सफलता प्राप्त की। इस चयन प्रक्रिया में रिज़्यूमे शॉर्टलिस्टिंग, अप्टिट्यूड टेस्ट, तकनीकी साक्षात्कार, बिज़नेस एचआर राउंड और कैंपस एचआर इंटरव्यू जैसे कई महत्वपूर्ण चरण शामिल थे। चयनित विद्यार्थियों में बी.टेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के कार्तिकेय वर्मा, शेख बिलाल अहमद, देवांशु शाक्य, निदा परवीन और अंकुश यादव के साथ-साथ बी.टेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के आदर्श केशरवानी और आशीष पाल शामिल हैं।

एचसीएल टेक में 61 छात्रों का हो चुका चयन

एडिशनल डायरेक्टर ने यह भी बताया कि अब तक कुल 61 छात्र-छात्राओं का चयन एचसीएल टेक में हो चुका है, जो विश्वविद्यालय की प्लेसमेंट गुणवत्ता को दर्शाता है। यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के तकनीकी शिक्षा और इंडस्ट्री कनेक्शन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाली मानी जा रही है।

Advertisment
Advertisment