/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/10/SiU7DtA2EdkyPtcEkZP4.jpeg)
SGPGI New CMS Dr Devendra Gupta
संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (SGPGI) के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) पद पर डॉ. देवेंद्र गुप्ता को नियुक्त किया गया है। डॉ. गुप्ता ने सोमवार को अपना कार्यभार संभाल लिया। इसके साथ ही संस्थान के स्वास्थ्य सेवाओं के संचालन में नया बदलाव देखने को मिल सकता है। इससे पहले डॉ. संजय धीराज एसजीपीजीआई के सीएमएस थे। जिनका कार्यकाल 6 मार्च को समाप्त हुआ था।
कर्मचारियों और अधिकारियों ने दी शुभकामनाएं
एनेस्थीसिया विभाग के प्रमुख डॉ. देवेंद्र गुप्ता का कार्यकाल शुरू होने पर एसजीपीजीआई के कर्मचारियों और अधिकारियों में उत्साह का माहौल था। उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई देने के लिए एसजीपीजीआई ऑल एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के कई प्रमुख पदाधिकारी पहुंचे। इस अवसर पर अध्यक्ष धर्मेश कुमार, महामंत्री सीमा शुक्ला, और अन्य पदाधिकारी अमर सिंह, डीके सिंह ने डॉ. गुप्ता का स्वागत किया और उन्हें संस्थान के विकास में योगदान देने के लिए शुभकामनाएं दीं।
मरीजों और तीमारदारों के लिए भी बेहतर सुविधा
डॉ. देवेंद्र गुप्ता को चिकित्सा क्षेत्र में गहरा अनुभव है और उन्होंने अपनी शिक्षा और कार्य में उत्कृष्टता प्राप्त की है। उनके नेतृत्व में एसजीपीजीआई को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। उनका कार्यक्षेत्र एनेस्थीसिया से जुड़ा हुआ है, और उन्हें मेडिकल प्रशासन में भी विशेष अनुभव प्राप्त है। डॉ. गुप्ता ने कहा एसजीपीजीआई का उद्देश्य न केवल उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है, बल्कि यहां आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए भी बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करना है। इस बात पर विशेष ध्यान रखा जाएगा कि अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों को हर संभव सुविधा प्रदान की जाए।