/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/20/Uuxk1OvM2I0Wim0sTYVQ.jpg)
फ्लैग मार्च करतीं पुलिस ।
लखनऊ वाईबीएन संवाददाता।उत्तर प्रदेश के संभल जिले में स्थित शाही जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर विवाद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सोमवार को एक अहम निर्णय सुनाया। कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें मस्जिद परिसर के सर्वे पर रोक लगाने की मांग की गई थी। हाईकोर्ट ने स्पष्ट कहा कि शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा और यह प्रक्रिया नियमानुसार जारी रहेगी।
संदिग्धों पर रखी जा रही नजर
इस फैसले के बाद प्रदेशभर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। यूपी पुलिस ने हाई अलर्ट जारी कर संवेदनशील जिलों में विशेष निगरानी शुरू कर दी है। विभिन्न जनपदों में पुलिस बल की तैनाती बढ़ाई गई है और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
सुरक्षा एजेंसियों को किया गया सतर्क
राजधानी लखनऊ में भी सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी सक्रियता तेज कर दी है। सोमवार शाम पुलिस विभाग के अधिकारियों और पुलिस बल ने शहर के प्रमुख चौराहों व संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की जांच की गई। सुरक्षा बलों की सतर्कता और गश्त से आम जनता में विश्वास कायम रखने का प्रयास किया जा रहा है।खासकर यूपी में संभल में सर्तकता और बढ़ा दी गई है। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस व पीएसी की तैनाती कर दी गई।
अफवाहों पर न देने की अपील
प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन की ओर से लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है। सोशल मीडिया पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है, ताकि कोई भ्रामक या उकसाने वाली जानकारी फैलाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश न कर सके।