/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/16/TGNCWPrkxS5K9eMcyVPK.jpg)
शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय
लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय ने स्नातक (यूजी) पाठ्यक्रमों में सीधे दाखिले के लिए पोर्टल खोल दिया है। जिन छात्रों ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के माध्यम से आवेदन नहीं किया था, उन्हें अब बिना प्रवेश परीक्षा के दाखिला लेने का अवसर मिल रहा है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है।
सीधे प्रवेश की प्रक्रिया शुरू
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. यशवंत वीरोदय ने बताया कि CUET का परिणाम अभी जारी नहीं हुआ है, लेकिन यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई भी सीट खाली न रह जाए, सीधे प्रवेश की प्रक्रिया शुरू की गई है। यह पहल ऐसे विद्यार्थियों के लिए एक राहत साबित हो सकती है, जो किसी कारणवश CUET में भाग नहीं ले सके थे।
ऑनलाइन प्रक्रिया से करें आवेदन
छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट http://dsmru.up.nic.in पर जाकर ‘एडमिशन’ टैब के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से पहले ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य होगा।
46 से अधिक पाठ्यक्रमों में उपलब्ध हैं सीटें
विश्वविद्यालय में बीए, बीकॉम, एलएलबी (ऑनर्स), बीबीए, बीवीए, बीएससी (कंप्यूटर साइंस व आईटी) सहित कुल 46 से अधिक अंडरग्रेजुएट कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। इन कोर्सों में 700 से अधिक सीटें उपलब्ध हैं। बीटेक (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) कोर्स में भी 60 सीटें शामिल हैं। कुछ सीटों पर दाखिला CUET के परिणाम के आधार पर होगा, जबकि शेष सीटों पर सीधे प्रवेश दिया जाएगा।
छात्रों को मिल सकता है दूसरा मौका
विश्वविद्यालय की इस पहल से उन छात्रों को फायदा मिल सकता है, जिन्होंने समय रहते CUET के लिए आवेदन नहीं किया था या जिनका परीक्षा परिणाम अब तक लंबित है। यह एक अच्छा मौका है, जो सीमित समय के लिए उपलब्ध है।