/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/30/shakuntala-mishra-university-2025-06-30-07-34-46.jpg)
डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय
लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत समावेशी शिक्षा और दिव्यांग छात्रों के डिजिटल सशक्तिकरण को लेकर विशेष कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है । यह कार्यक्रम भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICSSR) के सहयोग से क्षमता संवर्धन विषय पर आयोजित किया जा रहा है, जो 26 जुलाई तक चलेगा।
सेंटर फॉर एक्सीलेंस की ओर कदम
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कुलपति आचार्य संजय सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय को सेंटर फॉर एक्सीलेंस के रूप में विकसित करने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि समावेशी शिक्षा, नवाचार, समग्र विकास और डिजिटल एकीकरण जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में ठोस पहल की जा रही है, जिससे दिव्यांग छात्रों को मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।
शैक्षिक दक्षता को मिलेगा बढ़ावा
कुलपति ने बताया कि आने वाले समय में छात्रों को डिजिटल संसाधनों से जोड़ने, उनकी शैक्षिक दक्षता बढ़ाने और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय कई स्तरों पर काम करेगा। कार्यक्रम में प्रो. अश्वनी कुमार दुबे, प्रो. सी.के. दीक्षित, डॉ. कौशल शर्मा, डॉ. विजय शंकर शर्मा, प्रो. आशुतोष पांडेय सहित कई विशेषज्ञों ने समावेशी शिक्षा को लेकर अपने विचार और सुझाव साझा किए। कार्यक्रम के दौरान प्राप्त महत्वपूर्ण सुझावों को अमल में लाने की दिशा में ठोस पहल की जाएगी।