Advertisment

Lucknow News : समावेशी शिक्षा को डिजिटल रूप से सशक्त बनाएगा शकुंतला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय

शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति के तहत दिव्यांग छात्रों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने और समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ‘क्षमता संवर्धन’ विषय पर कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

author-image
Abhishek Mishra
Shakuntala Mishra University

डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत समावेशी शिक्षा और दिव्यांग छात्रों के डिजिटल सशक्तिकरण को लेकर विशेष कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है । यह कार्यक्रम भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICSSR) के सहयोग से क्षमता संवर्धन विषय पर आयोजित किया जा रहा है, जो 26 जुलाई तक चलेगा।

Advertisment

सेंटर फॉर एक्सीलेंस की ओर कदम

कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कुलपति आचार्य संजय सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय को सेंटर फॉर एक्सीलेंस के रूप में विकसित करने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि समावेशी शिक्षा, नवाचार, समग्र विकास और डिजिटल एकीकरण जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में ठोस पहल की जा रही है, जिससे दिव्यांग छात्रों को मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।

शैक्षिक दक्षता को मिलेगा बढ़ावा

Advertisment

कुलपति ने बताया कि आने वाले समय में छात्रों को डिजिटल संसाधनों से जोड़ने, उनकी शैक्षिक दक्षता बढ़ाने और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय कई स्तरों पर काम करेगा। कार्यक्रम में प्रो. अश्वनी कुमार दुबे, प्रो. सी.के. दीक्षित, डॉ. कौशल शर्मा, डॉ. विजय शंकर शर्मा, प्रो. आशुतोष पांडेय सहित कई विशेषज्ञों ने समावेशी शिक्षा को लेकर अपने विचार और सुझाव साझा किए। कार्यक्रम के दौरान प्राप्त महत्वपूर्ण सुझावों को अमल में लाने की दिशा में ठोस पहल की जाएगी।

Advertisment
Advertisment