/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/16/TGNCWPrkxS5K9eMcyVPK.jpg)
Dr. Shakuntala Mishra National Rehabilitation University
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में इस वर्ष स्नातक पाठ्यक्रमों में कुल 1560 सीटों पर नामांकन किया जाएगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा सीयूईटी (CUET) परीक्षा परिणाम जारी किए जाने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रवेश प्रक्रिया की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।
जल्द शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया
विश्वविद्यालय ने विभिन्न पाठ्यक्रमों के अनुसार सीटों का विवरण सार्वजनिक कर दिया है। अनुमान है कि प्रवेश प्रक्रिया आगामी चार से पांच दिनों में आरंभ हो जाएगी। इस बार प्रवेश प्रक्रिया में सीयूईटी के माध्यम से प्राप्त आवेदनों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके पश्चात यदि सीटें रिक्त रह जाती हैं तो उन पर सीधे आवेदन लेकर प्रवेश दिया जाएगा।पाठ्यक्रम, आवेदन तिथि और प्रवेश से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारिया विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://dsmru.up.nic.in पर उपलब्ध रहेंगी। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे वेबसाइट पर नियमित रूप से नजर बनाए रखें।
विभिन्न पाठ्यक्रमों की सीटें इस प्रकार हैं
बी.ए.: 400 सीटें
बी.कॉम एलएलबी: 120 सीटें
बी.एससी: 180 सीटें
बी.एससी (कंप्यूटर साइंस/आईटी): 40 सीटें
बी.कॉम: 120 सीटें
बी.बी.ए.: 60 सीटें
बी.ए.एस.एल.पी.: 25 सीटें
बी.पी.ओ.: 25 सीटें
बी.फार्मा: 60 सीटें
बी.टेक (सभी शाखाओं सहित): 420 सीटें
सीयूईटी के तहत चयनित अभ्यर्थियों को पहले प्रवेश
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता प्रो. यशवंत वीरोदय ने बताया कि सीयूईटी के तहत चयनित अभ्यर्थियों को पहले प्रवेश दिया जाएगा। यदि उसके बाद भी सीटें रिक्त बचती हैं, तो उन पर सीधे आवेदन लेकर प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
बैक पेपर के लिए 12 जुलाई तक आवेदन
शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में बैक पेपर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। परीक्षा नियंत्रक अमित कुमार राय ने बताया कि जारी सूचना के अनुसार छात्र 12 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
बैक पेपर परीक्षा के लिए इतना लगेगा शुल्क
परीक्षा विभाग के मुताबिक, थ्योरी परीक्षा में बैक आने पर छात्रों को प्रति प्रश्नपत्र पांच सौ रुपये शुल्क देना होगा। वहीं, प्रायोगिक (प्रैक्टिकल) परीक्षा में बैक आने पर प्रति विषय एक हजार रुपये और आंतरिक मूल्यांकन (इंटरनल एग्जाम) में बैक होने पर पांच सौ रुपये प्रति विषय शुल्क तय किया गया है।
समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क
छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर ईआरपी पोर्टल के माध्यम से अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड की सहायता से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया में किसी प्रकार की तकनीकी समस्या होने पर छात्र हेल्पलाइन नंबर 9667277184 पर संपर्क कर सकते हैं।