/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/12/screenshot_2025-08-12-17-42-26-72_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7-2025-08-12-18-04-37.jpg)
सीएम योगी से मिलते शिया वक्फ बोर्ड चेयरमैन (फाइल फोटो) Photograph: (YBN)
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में बीते दिन ऐतिहासिक मकबरे पर अराजकतत्वों द्वारा तोड़फोड़ की घटना को अंजाम देने के मामले पर शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अली ज़ैदी ने सीएम योगी से कार्रवाई की मांग की है। ज़ैदी ने घटना को निंदनीय बताते हुए फतेहपुर की जनता को माहौल नहीं बिगड़ने देने पर आभार जताया है।
ज़िला प्रशासन पर अली ज़ैदी ने जताई नाराज़गी
अली ज़ैदी ने अपने बयान में कहा कि एहतिहासिक इमारत मक़बरा नवाब अब्दुस समद ख़ान पर उग्र भीड़ द्वारा कल हमला कर उससे नुक़सान पहुचाये जाने की घटना तो निंदनिये है ही पर उससे ज़्यादा अफ़सोस नाक तस्वीर फतेहपुर पुलिस और ज़िला प्रशासन की नज़र आती है जो कि पूरी तरह उसकी सुरक्षा करने में नाकाम रही है।
पुलिस प्रशासन पर खड़े किए सवाल
उन्होंने आगे कहा कि हालाकि बाद में ज़िम्मेदारो को चिन्हित कर उनपर कड़ी धाराओ में मुक़दमा पंजीकृत किया गया है। लेकिन पूरे घंटनाक्रम को समझने पर यह बात साफ़ नज़र आती है कि अगर ज़िला पुलिस-प्रशासन समय रहते कार्यवाही करते तो देश-प्रदेश का आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाली इस पूरी साज़िश को रोका जा सकता था।
फतेहपुर की जनता का जताया आभार
अली ज़ैदी ने आगे कहा कि एक तरफ़ फतेहपुर की समझदार जनता की तारीफ़ होनी चाहिए जिन्होंने आपसी सौहार्द को नुक़सान पहुचाने की नियत से रची गई इस साज़िश को नाकाम कर दिया और आगे भी उनसे यही उम्मीद है। प्रदेश में विधान सभा सत्र के पहले दिन इस घटना का होना इस बात के संकेत है की इसका दिन तारीख और तरीक़ा सब एक योजना के तहत तय किया गया काम है जो कि आज तक प्रदेश को दंगा मुक्त रखने वाली योगी सरकार को बदनाम करने की नियत से रची गई किसी बड़ी साज़िश का हिस्सा मालूम देता है। हम मुख्य मंत्री जी द्वारा इसकी उच्च स्तरीय जाँच आदेशित करने की माँग करते है और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनों कार्यवाही की माँग करते है जिससे भविष्य में ऐसी घटना ना हो।