/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/08/1Trnu5V4t5so9uMmDRez.jpg)
लखनऊ में शिक्षामित्रों का धरना 13वें दिन भी जारी
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ के ईको गार्डन में शिक्षामित्रों का धरना लगातार 13वें दिन भी जारी है। शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) उत्तीर्ण कर चुके ये शिक्षामित्र पिछले कई वर्षों से दस हजार प्रतिमाह के मानदेय पर सेवाएं दे रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे शिक्षामित्रों की मुख्य मांग है कि उन्हें सहायक अध्यापक के पद पर स्थायी रूप से नियुक्त किया जाए।
एनसीटीई के मानकों के अनुरूप हैं योग्य
शिक्षामित्रों का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) की गाइडलाइंस के अनुसार वे सहायक अध्यापक बनने की पात्रता रखते हैं। इसके बावजूद सरकार अब तक उन्हें नियमित नियुक्ति नहीं दे रही है। धरने का नेतृत्व कर रहे प्रदेश अध्यक्ष गुड्डू सिंह ने कहा कि हम लगभग ढाई दशक से विभाग में कार्यरत हैं। हमारे योगदान को स्कूलों में नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, फिर भी हमें स्थायीत्व नहीं मिला।
सरकार से अब तक केवल आश्वासन
प्रदेश अध्यक्ष गुड्डू सिंह ने बताया कि 2017 में राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद उम्मीद जगी थी कि हमारी समस्याएं सुनी जाएंगी। लेकिन आठ वर्षों में भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। कई बार शिक्षा विभाग के अधिकारियों और बेसिक शिक्षा मंत्री से भी मुलाकात की गई, पर परिणाम शून्य रहा। उन्होंने कहा कि हमने अपनी पीड़ा कई बार सरकार तक पहुंचाई है, मगर कोई ठोस निर्णय नहीं हुआ। अब शिक्षामित्रों को सिर्फ मुख्यमंत्री से ही उम्मीद है कि वे इस मुद्दे पर संवेदनशीलता दिखाएंगे और उन्हें न्याय मिलेगा।