Advertisment

शुभांशु शुक्ला का खास अंदाज में स्वागत : सीएमएस में सजा अंतरिक्ष का संसार, स्पेससूट में नन्हें एस्ट्रोनॉट

सिटी मॉन्टेसरी स्कूल सीएमएमएस में उत्साह चरम पर है। गुप कैप्टन के स्वागत के लिए सीएमएस की गोमतीनगर शाखा में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है। बच्चों और शिक्षकों में गजब का उत्साह देखेने को मिल रहा है।

author-image
Deepak Yadav
cms

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के स्वागत को छोटे-छोटे बच्चे बने एस्ट्रोनॉट Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। देश के सपूत एवं भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के गगनयात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला सोमवार को सुबह सवा आठ बजे अपने गृहनगर पहुंचे। उनके आगमन पर पूरे शहर में उत्सव का माहौल है। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रदेश के उप मुख्यमंखी ब्रजेश पाठक ने उनका भव्य स्वागत किया। शुभांशु से मिलने के लिए हर कोई उत्साहित है। जगह-जगह लगीं सुस्वागतम् की होर्डिंग व बैनर शहर के 'स्पेस हीरो' की ऐतिहासिक सफलता की कहानी बयां कर रहे हैं। 

सिटी मॉन्टेसरी स्कूल सीएमएमएस में उत्साह चरम पर है। गुप कैप्टन के स्वागत के लिए सीएमएस की गोमतीनगर शाखा में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है। बच्चों और शिक्षकों में गजब का उत्साह देखेने को मिल रहा है। कार्यक्रम से पहले छोटे-छोटे बच्चे स्पेससूट में स्कूल पहुंचे। किसी के हाथों में अंतरिक्ष यान का मॉडल थामा हुआ था। तो कोई चांद-तारों और अंतरिक्ष की तस्वीर लिए लिए अपनी कल्पनाओं को साकार करता नजर आया। इस खास आयोजन ने पूरे माहौज को और भी रोचक बना दिया। लखनऊ मानो पर्व मना रहा है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक शुभांशु सुबह 10 बजे सीएमएस गोमतीनगर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहां कार्यक्रम समाप्ति के बाद वह सीधे गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। यहां पर परिवार के सदस्य के अलावा कोई भी नहीं जा सकेगा। शुभांशु जिस क्षेत्र में रहेंगे, उस थाने की फोर्स उनकी सुरक्षा में तैनात की गई है। इसके बाद साढ़े तीन बजे वह मुख्यमंत्री से मिलने के लिए पहुंचेंगे, फिर वहीं से ही चार बजे लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। सूत्रों का कहना है कि वह घर तो नहीं जाएंगे

Shubhanshu Shukla astronaut Shubhanshu Shukla Group Captain Shubhanshu Shukla
Advertisment
Advertisment