/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/09/C79gp1EQAEWv6OkxEvEj.jpeg)
सीतापुर में राघवेंद्र बाजपेयी के घर पहुंची पल्लवी पटेल मीडिया से बातचीत करतीं Photograph: (YBN)
सीतापुर जिले में शनिवार को महोली तहसील के संवाददाता राघवेंद्र बाजपेयी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अज्ञात बदमाशों ने बाइक सवार राघवेंद्र को शाम चार बजे इमलिया सुलतानपुर हाईवे के हेमपुर ओवरब्रिज पर रास्ते में रोककर ताबड़तोड चार गोलियां मारीं। अपना दल कमेरावादी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व सिराथू से विधायक पल्लवी पटेल रविवार को राघवेंद्र वाजपेई के घर पहुंची और पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदता व्यक्त की।
यूपी के हर कोने में दिनदहाड़े हो रही हत्याएं
इस दौरान पल्लवी पटेल ने मीडिया से बातचीत में योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां सरकार जीरो टॉलरेंस का दावा कर रही है। वहीं सूबे में अपराधों की बाढ़ आ गई है। इस सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। यूपी के हर कोने में दिनदहाड़े हत्याएं हो रही हैं। उन्होंने सीतापुर समेत लखीमपुर, सुलतानपुर और ललितपुर में बीते दिनों हुई हत्याओं का भी जिक्र किया।
सरकार में आम आदमी खौफजदा
पल्लवी पटेल ने कहा कि इस सरकार में लोकतंत्र का प्रहरी भी सुरक्षित नहीं है। यूपी में जंगलराज कायम है। आम आदमी खौफजदा है। पीड़ित परिवार को जब तक न्याय नहीं मिलता मैं सदन से लेकर सड़क तक इनके साथ खड़ी रहूंगी। उन्होंने कहा कि परिवार में कमाने वाला एक ही था। छोटे-छोटे बच्चों का भविष्य अधर में चला गया। ऐसे में सरकार मृतक की पत्नी को योग्यता अनुसार सरकारी नौकरी और परिवार को एक करोड़ का मुआवजा दे।