Advertisment

Ambedkar Jayanti की पूर्व संध्या पर सामाजिक न्याय दौड़, कई रास्तों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

भीमराव अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर सामाजिक न्याय के संदेश को लेकर एक विशेष दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। यह दौड़ रविवार सुबह 7 बजे केडी सिंह बाबू स्टेडियम से शुरू होकर 1090 चौराहे तक पहुंचेगी।

author-image
Abhishek Mishra
traffic diversion

अंबेडकर जयंती जयंती पर कई रास्तों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

लखनऊ में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर सामाजिक न्याय के संदेश को लेकर एक विशेष दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। यह दौड़ रविवार सुबह 7 बजे केडी सिंह बाबू स्टेडियम से शुरू होकर 1090 चौराहे तक पहुंचेगी। आयोजन को सुचारु ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने व्यापक ट्रैफिक डायवर्जन की योजना तैयार की है। दौड़ के दौरान सुबह 6 बजे से लेकर समापन तक संबंधित मार्गों पर सामान्य वाहन संचालन पूरी तरह बंद रहेगा। 

सुबह 6 बजे से ट्रैफिक प्रतिबंध

ट्रैफिक विभाग के जारी निर्देशों के अनुसार अंबेडकर उद्यान चौराहे से 1090 चौराहे की ओर जाने वाले वाहन समतामूलक चौराहा होते हुए डायवर्ट किए जाएंगे। इसी तरह 1090 चौराहे से अंबेडकर उद्यान की तरफ आने वाले वाहन भी समतामूलक मार्ग से भेजे जाएंगे। आईटी चौराहे से आने वाला ट्रैफिक परिवर्तन चौक और कैसरबाग की ओर डायवर्ट किया जाएगा, जबकि कुछ वाहनों को हनुमान सेतु मंदिर, खाटू श्याम मंदिर और सुशीला स्मृति मार्ग से निकाला जाएगा।

इन रास्तों पर लागू रहेगा डायवर्जन

डालीगंज पुल की ओर से आने वाले वाहन क्लार्क अवध तिराहा और चिरैयाझील तिराहा होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। वहीं मोतीमहल तिराहे से केडी सिंह बाबू स्टेडियम की दिशा में जाने वाला ट्रैफिक क्लार्क अवध तिराहा और सिकंदरबाग चौराहे की ओर मोड़ा जाएगा। लालबाग, रॉयल होटल चौराहा, सिकंदरबाग चौराहा और लालबत्ती चौराहा समेत कई अन्य क्षेत्रों से आने-जाने वाले वाहनों के लिए भी वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं।

बसों के लिए भी बदला गया रूट

बस सेवाओं में भी आंशिक बदलाव किया गया है। समतामूलक चौराहे से आने वाली रोडवेज और सिटी बसों को गोमती बैराज, पीएनटी बालू अड्डा और संकल्प वाटिका ओवरब्रिज के रास्ते भेजा जाएगा। वहीं चारबाग की दिशा से आने वाली बसें केकेसी, कुँवर जगदीश चौराहा और बंगलाबाजार चौराहा होते हुए अपने गंतव्य तक जाएंगी।

Advertisment
Advertisment