Advertisment

Crime News: करंट लगने से सैन्यकर्मी की दर्दनाक मौत, घर में कर रहे थे बिजली का काम

सरोजिनी नगर में छुट्टियों में घर आए सैन्यकर्मी की करंट लगने से मौत हो गई। वह घर में बिजली का काम कर रहे थे, तभी हादसा हुआ। अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। उपेंद्र जम्मू में सेना में तैनात थे। घटना से परिवार और इलाके में शोक की लहर है।

author-image
Shishir Patel
photo

उपेंद्र कुशवाहा की फाइल फोटो

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

लखनऊ के सरोजिनी नगर इलाके में रविवार देर रात एक दुखद हादसे में सैन्यकर्मी उपेंद्र कुशवाहा की करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार उपेंद्र अपने घर में खुद से बिजली का काम कर रहे थे, तभी अचानक करंट लग गया। हादसे के बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने देर रात उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उपेंद्र कुशवाहा वर्तमान में जम्मू में तैनात थे

उपेंद्र कुशवाहा भारतीय सेना में कार्यरत थे और वर्तमान में जम्मू में तैनात थे। छुट्टियों में वह अपने परिवार से मिलने लखनऊ आए हुए थे। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया है और पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई है।

यह भी पढ़े : लखनऊ में आरक्षण समर्थकों का फूटा गुस्सा, बोले- किसी भी सूरत में नहीं होने देंगे बिजली का निजीकरण

आकस्मिक मृत्यु से परिवार वालों का रोल रोकर बुरा हाल 


पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उपेंद्र कुशवाहा की आकस्मिक मृत्यु ने न केवल परिवार, बल्कि उनके साथियों और स्थानीय लोगों को भी गहरा सदमा पहुंचाया है।जानकारी मिलते ही रिश्तेदारों और परिचितों का घर पर तांता लग गया । जो भी इस घटना को सुना हस्तप्रभ रह गया । इस घटना को देखते हुए जो लोग खुद ही लाइट ठीक करने लगते है उन्हें सबक लेने की जरूरत है। 

Advertisment
Advertisment