/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/30/0VbqlkiLFKV0yRhM3jxN.jpg)
अमित शाह-सरदार पटेल की फोटो से सपा Media Cell का पलटवार Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की आधी तस्वीर काटकर अखिलेश यादव की फोटो लगाने पर यूपी में सियासी संग्राम छिड़ा है। भारतीय जनता पार्टी ने सपा मुखिया अखिलेश यादव और उनकी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोशल मीडिया से लेकर प्रदेश भर में भाजपा कार्यकर्ता और नेता सड़कों पर उतरकर अखिलेश यादव से दलित समाज से माफी मांगने पर अड़े हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल ने भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल और गृहमंत्री अमित शाह की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर भाजपा पर पलटवार किया है।
सपा मीडिया सेल का पलटवार
सपा के मीडिया सेल की ओर से सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट की गई तस्वीर ठीक डॉ. अंबेडकर और अखिलेश यादव की फोटो की तरह ही है। इसमें देश के पहले उप प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल और मौजूदा गृहमंत्री अमित शाह की तस्वीरों को आधा-आधा काटकर जोड़ा गया है। फोटो फ्रेम के साथ यह तस्वीर अमित शाह को भेंट की जा रही है। मीडिया सेल ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा कि भाजपा जोकि अखिलेश यादव के ऊपर झूठा लांछन लगा रही है वो खुद इस तस्वीर पर जवाब दे?
भाजपा को बताया दलित और पिछड़ा विरोधी
आगे लिखा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की तस्वीर के साथ भाजपाई खिलवाड़ और अपमान का जवाब दें। भाजपा को जब कोई मुद्दा नहीं मिला तो वो झूठा आरोप लगाकर दलित और पिछड़े वर्ग के नेताओं को बदनाम करना चाहती है। भाजपा की कोई साजिश कामयाब नहीं होगी ये भाजपाई जान लें। यह फोटो सामने आने के बाद यूपी का सियासी पारा और बढ़ गया है।