Advertisment

ऐशबाग जल संयंत्र में सफाई और सुधार का विशेष अभियान, अब 71 हाईटेक कैमरों से हो रही निगरानी

जलकल विभाग के GM कुलदीप सिंह ने गुरुवार को ऐशबाग जल संयंत्र का निरीक्षण किया। लखनऊ के 12 लाख लोगों के घर जल पहुंचाने वाले संयंत्र की निगरानी के लिए 71 कैमरे भी लगाए गए।

author-image
Mohd. Arslan
ऐशबाग जल संयंत्र

ऐशबाग जल संयंत्र Photograph: (YBN )

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

लखनऊ के करीब 12 लाख लोगों को रोज़ पानी देने वाले एशबाग जल संयंत्र में गुरुवार को जलकल विभाग ने एक विशेष सफाई और निरीक्षण अभियान चलाया। इसका मकसद था लोगों को और शुद्ध और सुरक्षित पानी उपलब्ध कराना। इस पूरे अभियान की निगरानी खुद जलकल विभाग के जीएम कुलदीप सिंह ने की। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से संयंत्र की कार्यप्रणाली को सुधारने और हर तकनीकी कमी को दूर करने के लिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

हर यूनिट की गहराई से सफाई और जांच

अधिशासी अभियंता सचिन यादव ने बताया कि सफाई अभियान में क्लोरीनेशन सिस्टम, प्रेस फिल्टर यूनिट, पंप हाउस, कंट्रोल रूम और ट्रीटमेंट यूनिट की पूरी तरह धुलाई और सफाई की गई। साथ ही पाइपलाइन और जल प्रवाह व्यवस्था को भी दुरुस्त किया गया।

अब 71 हाईटेक कैमरों से हो रही निगरानी

जल संयंत्र में अब 71 हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनके ज़रिए हर गतिविधि पर 24x7 नजर रखी जा रही है। इससे संयंत्र में पारदर्शिता बढ़ेगी और किसी भी गड़बड़ी को तुरंत ठीक किया जा सकेगा। जीएम जलकल  कुलदीप सिंह ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि संयंत्र की रोजाना सफाई, मशीनों का रखरखाव और जल गुणवत्ता की जांच प्राथमिकता में रखी जाए। उन्होंने कहा, "पानी हर घर तक स्वच्छ और सुरक्षित पहुंचे, यह हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।"

जनता को मिलेगा सीधा फायदा

इस अभियान का सीधा फायदा लखनऊवासियों को मिलेगा। बेहतर सफाई और तकनीकी सुधार से अब उन्हें मिलेगा साफ, सुरक्षित और बिना रुकावट के पानी। विभाग इस तरह के नियमित निरीक्षण और सुधारात्मक कदम भविष्य में भी उठाता रहेगा। जलकल विभाग ने शहरवासियों को भरोसा दिलाया है कि वह हर संयंत्र की निगरानी, सफाई और तकनीकी सुधार के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। जनस्वास्थ्य और सेवा गुणवत्ता को लेकर विभाग सतर्क और जिम्मेदार है।

Advertisment
Advertisment
Advertisment