Advertisment

त्योहारों पर सफाई की विशेष तैयारी, नगर निगम का रात्रिकालीन अभियान शुरू

आगामी त्योहारों को देखते हुए लखनऊ नगर निगम शहर को स्वच्छ बनाने के लिए प्रमुख बाजारों, सड़कों और चौराहों पर रात्रिकालीन सफाई अभियान की शुरुआत कर दी है।

author-image
Mohd. Arslan
Screenshot_2025-09-02-23-53-00-49_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

रात्रिकालीन सफाई अभियान Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

आगामी त्योहारों के मद्देनज़र नगर निगम लखनऊ ने शहरभर में स्वच्छता व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए रात्रिकालीन सफाई अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत मार्ग प्रकाश व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, क्षतिग्रस्त मैनहोलों की मरम्मत, लीकेज रोकथाम और संचारी रोगों व अन्य विक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। 

रात्रिकालीन सफाई अभियान का निरीक्षण

मंगलवार देर रात नगर आयुक्त गौरव कुमार के निर्देश पर विभिन्न जोनों में निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस दौरान जोन 1 के विक्रमादित्य-महात्मा गांधी वार्ड, जोन 2 के अंबेडकर नगर वार्ड, जोन 3 के फैजुल्लागंज चतुर्थ वार्ड, जोन 4 के खरगापुर सरसवा वार्ड, जोन 5 के सरोजिनी नगर प्रथम वार्ड, जोन 6 के मा० लाल जी टंडन वार्ड एवं न्यू हैदरगंज प्रथम वार्ड, जोन 7 के शहीद भगत सिंह द्वितीय वार्ड तथा जोन 8 के श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी वार्ड में निरीक्षण किया गया।

खराब पड़ी लाइटों को भी बदला जाएगा

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि सड़क किनारे, प्रमुख मार्गों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में रात्रिकालीन सफाई नियमित और प्रभावी ढंग से की जाए। साथ ही, खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को तत्काल ठीक करने और जहां प्रकाश की कमी है, वहां नई लाइटें लगाने के निर्देश दिए गए।पेयजल आपूर्ति को सुचारू रखने के लिए लीकेज पाइपलाइनों की पहचान कर तुरंत मरम्मत करने के आदेश दिए गए। वहीं, क्षतिग्रस्त मैनहोल कवरों को बदलने तथा खुले मैनहोल पर सुरक्षा कवर लगाने पर भी विशेष जोर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीमों को त्योहारों के दौरान डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसे संचारी रोगों की रोकथाम के लिए वार्डवार फॉगिंग और एंटी-लार्वा दवाओं का छिड़काव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

यह अधिकारी निरीक्षण में रहे मौजूद

निरीक्षण में नगर निगम के समस्त अपर नगर आयुक्त, मुख्य वित्त एवं लेखा अधिकारी, चीफ इंजीनियर (सिविल एवं आरआर), मुख्य कर निर्धारण अधिकारी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, समस्त सहायक नगर आयुक्त, समस्त जोनल अधिकारी, समस्त जोनल सेनेटरी अधिकारी, समस्त नगर अभियंता, उद्यान अधीक्षक, समस्त सफाई इंस्पेक्टर, समस्त अवर अभियंता, समस्त सहायक अभियंता, जलकल के अभियंत्रण विभाग के अभियंता सहित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सभी अधिकारीयों को अलग-अलग जोन में नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि रात्रिकालीन निरीक्षण अभियान मंगलवार से शुरू किया गया है। साथ ही, यह सुनिश्चित किया जाएगा कि शहर के सभी 110 वार्डों में यह सफाई एवं स्वच्छता अभियान लगातार जारी रहे, ताकि नागरिकों को त्योहारों के दौरान किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

Advertisment
Advertisment