/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/20/7JKXHm5wy5PxGUBjyEcb.jpg)
KD Singh Winner team group Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के योग प्रशिक्षुओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए योगाथान योगासन स्पोर्ट्स कप 2025 में कुल 60 अंकों के साथ ओवरऑल विजेता ट्राफी अपने नाम कर ली। केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देश्यीय हॉल में आयोजित टूर्नामेंट में लखनऊ के अलावा बहराईच, आगरा, रायबरेली, सीतापुर, कन्नौज, बरेली, इटावा और कानपुर के खिलाड़ियों ने भी भाग लिया। टूर्नामेंट में रोमांचक मुकाबलों के बाद बहराईच की टीम 26 अंकों के साथ उपविजेता रही। जबकि चार अंकों से पिछड़े कानपुर को 22 अंकों के साथ तीसरा स्थान मिला।
अक्षत बाजपेयी ने जीता स्वर्ण
विभिन्न स्पर्धाओं के परिणामों में बालक 8 से 11 वर्ष व्यक्तिगत में अक्षत बाजपेयी ने स्वर्ण पदक जीता। स्वरिश श्रीवास्तव ने रजत व दिव्य राज ने कांस्य पदक जीता। बालक 11 से 14 वर्ष व्यक्तिगत में धनंजय राजपूत ने स्वर्ण व ओजल सिंह ने रजत पदक जीता। बालक 14 से 17 वर्ष व्यक्तिगत में शिवा यादव ने स्वर्ण, उत्कर्ष वर्मा ने रजत एवं यशवर्द्धन ने कांस्य पदक जीता। पुरुष 25 से 35 वर्ष व्यक्तिगत में सुमित कुमार ने स्वर्ण पदक जीता। पुरुष 35 से 45 वर्ष व्यक्तिगत में संदीप पाल ने स्वर्ण व अभय साहू ने रजत पदक जीता। बालिका 8 से 11 वर्ष व्यक्तिगत में अनुभूति जायसवाल ने स्वर्ण पदक जीता। बालिका 8 वर्ष व्यक्तिगत में लावण्या वर्मा ने स्वर्ण पदक जीता।
11 से 14 वर्ष स्पर्धा में रिधिमा ने मारी बाजी
बालिका 11 से 14 वर्ष व्यक्तिगत में रिधिमा गुप्ता ने स्वर्ण, नव्या यादव ने रजत व माही चौरसिया ने कांस्य पदक जीता। बालिका 14 से 17 वर्ष व्यक्तिगत में श्रेया ने स्वर्ण, वान्या रस्तोगी ने रजत व अर्पिता गुप्ता ने कांस्य पदक जीता। बालिका 17 से 25 वर्ष व्यक्तिगत में सौम्या पाण्डेय ने स्वर्ण, आकांक्षा वर्मा ने रजत व शालिनी दीक्षित ने कांस्य पदक जीता। महिला 25 से 35 वर्ष व्यक्तिगत में शिवांगी गुप्ता व जारा फातिमा को अंक समान होने के चलते संयुक्त रुप से स्वर्ण पदक दिया गया। महिला 35 से 45 वर्ष व्यक्तिगत में प्रियंका वर्मा ने स्वर्ण, सोनिका ने रजत व संगीता ने कांस्य (तीनों केडी सिंह) पदक जीते।
ये रहे मौजूद
समारोह की अध्यक्षता करते हुए उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने भारतीय संस्कृति व परंपरा में योगासन के महत्व पर प्रकाश डाला। चैंपियनशिप के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि जेएसवी मोटर्स एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन जतिन वर्मा एवं विशिष्ट अतिथिगण उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी व लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अनिमेष सक्सेना ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित कर उनका उत्साहवर्द्धन किया।