Advertisment

Sports News : क्षितिज और यश वर्द्धन चमके, लखनऊ यूनिवर्सिटी ने 5 विकेट से मैच जीता

मैन ऑफ द मैच क्षितिज त्रिपाठी (4 विकेट) की गेंदबाजी के बाद उम्दा बल्लेबाजी की बदौलत लखनऊ यूनिवर्सिटी ने नार्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट में थापर इंस्टीट्यूट ऑफ ईएंडटी (पंजाब) के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की।

author-image
Deepak Yadav
cricket

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने 5 विकेट से मैच जीता Photograph: (Google)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। मैन ऑफ द मैच क्षितिज त्रिपाठी (4 विकेट) की गेंदबाजी के बाद उम्दा बल्लेबाजी की बदौलत लखनऊ यूनिवर्सिटी ने नार्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट में थापर इंस्टीट्यूट ऑफ ईएंडटी (पंजाब) के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की। अलीगढ़ में खेले जा रहे टूर्नामेंट में थापर इंस्टीट्यूट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में सभी विकेट गंवाकर 162 रन का स्कोर बनाया। टीम से अपूर्व ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। दक्ष ने 38 व करमन ने 18 रन जोड़े। लखनऊ यूनिवर्सिटी से क्षितिज त्रिपाठी ने 20 रन देकर चार विकेट की सफलता पाई। रितेश यादव, कार्तिक कपूर व मनन कांडपाल को 1-1 विकेट की सफलता मिली।

यश वर्द्धन की तूफानी पारी

जवाब में लखनऊ यूनिवर्सिटी ने 19 ओवर में 5 विकेट पर 163 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। हालांकि मध्यक्रम में यश वर्द्धन सिंह ने मात्र 25 गेंदों पर 4 चौके व 5 छक्के से नाबाद 58 रन की आतिशी अर्धशतकीय पारी खेली। उनका साथ देते हुए जीत में आदित्य प्रताप सिंह ने 34 गेंदों पर 6 चौके से 43 रन, जबकि रितिक सिन्हा ने 37 रन का योगदान किया। थापर इंस्टीट्यूट ऑफ ईएंडटी से करमन व देवांश अग्रवाल को 2-2 विकेट की सफलता मिली।

Sports News | cricket

फायरबाल्स मास्टर्स ने लाइव टीवी एक्सप्रेस को आठ विकेट से दी शिकस्त


लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। फायरबाल्स मास्टर्स ने चतुर्थ अधीर दुबे (पूर्व एमएलसी) मेमोरियल टी-20  क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को खेले गए मैच में लाइव टीवी एक्सप्रेस को आठ विकेट से हराया।आरडीएसओ स्टेडियम पर लाइव टीवी एक्सप्रेस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में नौ विकेट पर 121 रन बनाए। टीम से राजीव आनंद (31), पीयूष (नाबाद 28) व मोहम्मद फैसल (25) ही टिक कर खेल सके।

फायरबाल्स मास्टर्स से मैन ऑफ द मैच दीपक तनेजा को चार जबकि अजय द्विवेदी व नय्यर जमाल को 2-2 विकेट की सफलता मिली। जवाब में फायरबाल्स मास्टर्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 13.5 ओवर में 2 विकेट पर 122 रन बनाकर मैच जीत लिया।

जीत में सलामी बल्लेबाज अनिल सिंह ने 37 गेंदों पर 7 चौके से 50 रन की पारी खेली। जसविंदर सिंह ने 34 व गोपाल यादव ने नाबाद 22 रन का योगदान किया। लाइव टीवी एक्सप्रेस से मो.आसिफ को दो विकेट की सफलता मिली।

यह भी पढ़ें- सैयद मोदी बैडमिंटन चैंपियनशिप : 20 देशों के 250 धुरंधर शटलर लखनऊ में दिखाएंगे दम, 2.16 करोड़ दांव पर

Advertisment

यह भी पढ़ें- एथलेटिक्स लीग : वैभवी और सिद्धि ने जीते दोहरे स्वर्ण पदक

यह भी पढ़ें- भारतीय यूथ बालिका हैंडबॉल टीम फाइनल में, वर्ल्ड चैंपियनशिप का टिकट दांव पर

Sports News
Advertisment
Advertisment