/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/23/saumya-2025-11-23-18-32-18.jpg)
लखनऊ की सौम्या श्रीवास्तव Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ की सौम्या श्रीवास्तव का चयन आईएचएफ ट्रॉफी हैंडबॉल जूनियर बालिका कांटिनेंटल फेज टूर्नामेंट के लिए भारतीय जूनियर बालिका हैंडबॉल टीम में कर लिया गया है। टूर्नामेंट पट्टाया (थाईलैंड) में 22 से 29 नवंबर तक आयोजित होगा। इस टूर्नामेंट के लिए टीम में चयनित सौम्या उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप में स्वर्ण व कांस्य पदक विजेता टीम की सदस्य रही हैं।
सौम्या KD सिंह बाबू स्टेडियम में ले रही प्रशिक्षण
सौम्या वर्तमान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में मो.तौहीद (राष्ट्रीय हैंडबॉल कोच) से पिछले काफी समय से प्रशिक्षण ले रही है।
सौम्या के भारतीय टीम में चयन पर उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय, कार्यकारी महासचिव अमित पाण्डेय व कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने बधाई देते हुए उज्जलव भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
यह भी पढ़ें- एथलेटिक्स लीग : वैभवी और सिद्धि ने जीते दोहरे स्वर्ण पदक
यह भी पढ़ें- भारतीय यूथ बालिका हैंडबॉल टीम फाइनल में, वर्ल्ड चैंपियनशिप का टिकट दांव पर
यह भी पढ़ें- Sports News : खेल मैदान बनेंगे बच्चों की नई पाठशाला, लखनऊ स्कूल गेम्स 2 से 7 दिसंबर तक
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)