Advertisment

Sports News : यूपी सब जूनियर हैंडबॉल टीम घोषित, कृष होंगे कप्तान

39th National Sub Junior Boys Handball Championship : उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव डा. आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि यूपी की टीम ने इस चैंपियनशिप के पिछले संस्करण में रजत पदक जीता था।  

author-image
Deepak Yadav
UP sub junior handball team

39वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालक हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए चयनित यूपी की टीम व अन्य Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

39वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालक हैंडबॉल चैंपियनशिप में करेगी प्रतिभाग

साई के कृष को आगामी 39वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालक हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए चयनित उत्तर प्रदेश टीम का कप्तान बनाया गया है। चयनित टीम की घोषणा केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित प्रशिक्षण शिवर की समाप्ति के बाद उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव डा. आनन्देश्वर पाण्डेय ने की। इसी के साथ एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने टीम में चयनित खिलाड़ियों को किट प्रदान करते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कामना की।

ओडिशा में 8 से 12 अप्रैल तक होगी प्रतियोगिता

Advertisment

महासचिव आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि यूपी की टीम ने इस चैंपियनशिप के पिछले संस्करण में रजत पदक जीता था।  इस बार खिलाड़ियों ने शिविर में कड़ी मेहनत की है और राष्ट्रीय चैंपियनशिप में उनके बेहतर प्रदर्शन का विश्वास है। 39वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालक हैंडबॉल चैंपियनशिप ओडिशा में 8 से 12 अप्रैल 2025 तक होगी। टीम कोच लखनऊ के मो.तौहीद होंगे। चयनित यूपी टीम रविवार शाम को ओडिशा के लिए रवाना होगी।

यूपी टीम में चयनित खिलाड़ी 

कृष – कप्तान, प्रवेश, अभिषेक, अजय (साई), आदित्य राजभर, हर्ष, विकास (आजमगढ़), शौर्य, आर्यन यादव, आजाद, अंकित यादव, अभ्युदय पाण्डेय (वाराणसी), निर्भय पटेल (सहारनपुर), पुष्पेंद्र (अमेठी हास्टल), हेमंत, कृपांक, सोनू (लखनऊ), अजय (बरेली), विशाल (गोरखपुर), हर्षित (मेरठ)।

Advertisment
Advertisment