/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/19/3wrK9cSH23KUHHdjVFyv.jpeg)
उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने परीक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश की उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने सोमवार को लखनऊ विश्वविद्यालय का औचक निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में चल रही परीक्षाओं के केंद्रों पर पहुंचकर छात्रों को सुचारु एवं पारदर्शी वातावरण में परीक्षा दिलवाने हेतु अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/19/KwJW0BKzFRY28ieBx9VX.jpeg)
राज्यस्तरीय कंट्रोल रूम का किया दौरा
निरीक्षण के दौरान राज्यमंत्री ने विश्वविद्यालय में स्थापित राज्यस्तरीय कंट्रोल रूम का भी दौरा किया। वहां उन्होंने तकनीकी माध्यमों और सीसीटीवी कैमरों की सहायता से विभिन्न जिलों में संचालित परीक्षाओं की लाइव निगरानी की। उन्होंने परीक्षा प्रणाली की पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी केंद्रों पर निगरानी दल, कैमरा व्यवस्था एवं अन्य सुरक्षा उपायों की सक्रियता की पुष्टि करने पर बल दिया।
टैगोर लाइब्रेरी का भ्रमण
इसके बाद राज्यमंत्री ने लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति के साथ प्रतिष्ठित टैगोर लाइब्रेरी का भ्रमण किया। यहां उन्होंने भारत के मूल संविधान की प्रति के साथ-साथ दुर्लभ पुस्तकों के संग्रह का भी अवलोकन किया। इसके अलावा वह अध्ययन कक्ष एवं साइबर लाइब्रेरी में भी पहुंचीं, जहां उन्होंने विद्यार्थियों से सीधा संवाद किया और विश्वविद्यालय की सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया।
तकनीक के माध्यम से निगरानी
राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि राज्य सरकार पारदर्शी व नकलविहीन परीक्षा प्रणाली को लेकर प्रतिबद्ध है और तकनीक के माध्यम से निगरानी प्रक्रिया को और अधिक मजबूत बनाया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी सहित विश्वविद्यालय के कई शिक्षक एवं अधिकारी उपस्थित रहे।