Advertisment

Crime News: एसटीएफ ने 2.31 कुन्तल गांजा के साथ दो तस्कर को दबोचा, कीमत लगभग 85 लाख

एसटीएफ ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त दो तस्करों को 2.31 कुन्तल गांजा के साथ झांसी-कानपुर हाइवे पर गिरफ्तार किया। गांजा रायपुर से लाकर बिजनौर में सप्लाई किया जा रहा था।

author-image
Shishir Patel
Photo

गांजा तस्कर गिरफतार।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।एसटीएफ यूपी को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को लगभग 2.31 कुन्तल गांजा (अनुमानित मूल्य लगभग 85 लाख रुपए), 330 रुपये, आयसर डीसीएम, एक मोबाइल फोन  के साथ गिरफ्तार करने में  सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम  जय प्रकाश पासवान पुत्र स्व. राम सागर पासवान निवासी ग्राम पचरा खुर्द पोस्ट बरगव थाना कुसेसर स्थान जनपद दरभंगा, बिहार ,  राहुल कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी ग्राम धामपुर पोस्ट फूलबाग कालोनी थाना धामपुर जनपद बिजनौर है।

एसटीएफ को काफी दिनों से थी इनकी तलाश 

एसटीएफ यूपी को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले शातिर तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थीं। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों व  टीमों को जानकारी को एकत्र करने के लिए लगाया गया था । इसी क्रम में आज  एसटीएफ फील्ड इकाई, प्रयागराज की एक टीम जनपद झांसी में आपराधिक अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से भ्रमणशील थी। इसी दौरान ज्ञात हुआ कि अवैध मादक पदार्थों की व्यापक स्तर पर तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्य रायपुर छत्तीसगढ़ से आइसर डीसीएम  में अवैध मादक पदार्थ (गांजा) लोड करके झांसी के रास्ते बिजनौर यूपी जा रहे है।

दाने की बोरियों के बीच छिपाकर ले जा रहे थे गांजा 

 इस सूचना पर उपनिरीक्षक  रणेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी प्रभन्जन पाण्डेय, सन्तोष कुमार, किशन चन्द्र, आरक्षी चालक रवि कान्त सिंह की टीम द्वारा झांसी से कानपुर हाइवे एनएच-27 मोठ बाईपास केसर वाटिका के समीप हाइवे पर थाना क्षेत्र मोठ जनपद झांसी के पास उक्त डीसीएम को रोककर तलाशी ली गयी तो मछली के दाने की बोरियों के बीच में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ (गांजा) छिपाकर रखा हुआ पाया गया, जिस पर दोनों तस्करों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

बिजनौर व आसपास के जनपदों में करते थे सप्लाई 

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि उनका अवैध मादक पदार्थ तस्करी का एक सक्रिय गिरोह है, जो रायपुर छत्तीसगढ़ राज्य से गांजा लाकर बिजनौर व उसके आस पास के विभिन्न जनपदों में ऊंचें दामों में बेचता है। इस गिरोह के सक्रिय सदस्य युसुफ अंसारी निवासी जनपद बरेली व सरगना पवन पाण्डेय जनपद प्रतापगढ़ है। यह लोग कई वर्षों से अवैध गांजे की तस्करी का काम करते आ रहे है। 

गांजे की एक खेप पहुंचाने पर मिले हैं पन्द्रह हजार 

Advertisment

गिरोह के सरगना पवन पाण्डेय द्वारा ही रायपुर छत्तीसगढ़ से डीसीएम में मछली के दाने की बोरियों की आड़ में अवैध मादक पदार्थ (गांजा) लोड कराया गया था, जिसे लेकर यह लोग बिजनौर जा रहे थे। इसके पूर्व भी इनके द्वारा कई बार अवैध मादक पदार्थ (गांजा ) सप्लाई किया जा चुका है। इस काम में जो भी मुनाफा होता है वह आपस में बांट लेते है। गांजे की खेप समय से पहुंचाने के एवज में इन्हें 15-15 हजार रुपए अलग से मिलता है।गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना मोठ, जनपद झांसी में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।

यह भी पढ़ें: UP News: बच्‍चे बाग में आम बीन रहे थे, तभी आकाशीय बिजली गिरी और 4 जिंदगियां खत्‍म

यह भी पढ़ें: IIRF रैंकिंग में लखनऊ विश्वविद्यालय को पांचवा स्थान, कुलपति बोले-गर्व का क्षण

Advertisment

यह भी पढ़ें : UP News: लड़कियों में दिखा चयन पर उत्साह, बोलीं-सीएम योगी की निष्पक्ष नीति से बनीं देश की सिपाही

news Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment