/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/20/0k2ovwT0gfLwCliTnpnV.jpeg)
बीबीएयू में 21 मार्च से शुरू होगा दस दिवसीय अनुसंधान पद्धति कोर्स Photograph: (YBN)
बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (BBAU) में प्रबंध अध्ययन की ओर से दस दिवसीय ‘अनुसंधान पद्धति कोर्स’ कार्यशाला आयोजित की जायेगी। इसमें सामाजिक विज्ञान में शोध कर कर रहे देश भर के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर) की तरफ से प्रायोजित कोर्स 21 से 30 मार्च तक चलेगा। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों की अनुसंधान क्षमता का विकास, शोध कौशल को मजबूत करने के साथ उच्च गुणवत्ता वाले शोध के लिए प्रेरित करना है।
शोध के नए तरीके, तकनीक और विधियों का दिया जायेगा प्रशिक्षण
बीबीएयू के प्रबंध अध्ययन विभाग की एसोसिएट प्रो. और कोर्स की निदेशक डॉ. तरुणा ने बताया कि यह कोर्स सामाजिक विज्ञान के शोधार्थियों के लिए बहुद फायदेमंद होगा। इसमें शोध के नए तरीकों, तकनीकों और विधियों को सिखाया जाएगा। कार्यशाला में विभिन्न सत्रों में सामाजिक विज्ञान क्षेत्र के शिक्षाविद और विशेषज्ञ अनुसंधान पद्धति के विविध आयाम अनुसंधान डिजाइन, मात्रात्मक, गुणात्मक और मिश्रित शोध प्रविधि, डेटा संग्रह तकनीक, शोध प्रश्नों का निर्माण, डेटा विश्लेषण, शोध में नैतिकता और प्लेजियरिज्म विषयों पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा, प्रतिभागियों को एसपीएसएस और एनवीवो (NVivo) जैसे सॉफ्टवेयर का उपयोग सिखाया जाएगा और शोध प्रस्ताव तैयार करने व उसे प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने के तरीके भी बताए जाएंगे।
सामाजिक विज्ञान शोधार्थियों को मिलेगा लाभ
प्रबंध अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अमित कुमार सिंह ने बताया कि इस कोर्स में देश भर के विश्वविद्यालयों और संस्थानों से 30 शोध छात्र हिस्सा ले रहे हैं। इस कोर्स के जरिए विद्यार्थी सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में शोध की गुणवत्ता, उपयोगिता और प्रासंगिकता को बढ़ाने के लिए आधुनिक शोध पद्धतियों, सॉफ्टवेयर और तकनीकी कौशल आदि विषयों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।