/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/09/2EFslOiCpBvZxi1QOFtN.jpeg)
रोबोटिक सर्जरी का शुभारंभ करतीं KGMU की कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद Photograph: (YBN)
कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने रोबोटिक सर्जरी का किया शुभारंभ
लखनऊ वाईबीएन संवाददाता।किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) ने रोबोटिक सर्जरी शुरू की है। कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने शुक्रवार को शताब्दी भवन फेज-1 में अत्याधुनिक रोबोटिक सर्जरी शुभारंभ किया। यह सर्जरी पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल पर स्थापित की गई है। जो चिकित्सा क्षेत्र में नई क्रांति मानी जा रही है। बता दें कि रोबोटिक सर्जरी का प्रमुख फायदा यह है कि सर्जन ऑपरेशन थियेटर के अंदर एक कंसोल मशीन पर बैठकर रोबोट को निर्देशित करता है, जिससे सर्जरी अत्यधिक सटीक और सुरक्षित होती है।
उच्च गुणवत्ता की होगी सर्जरी
इस मौके पर कुलपति प्रो सोनिया नित्यानंद ने बताया कि एसएसआई मंत्रा रोबोट एक स्वदेशी भारतीय कंपनी का उत्पाद है, जो भारत सरकार की नीतियों का पालन करते हुए स्वदेशी तकनीकी समाधानों को बढ़ावा दे रहा है। इस नई प्रणाली के लागू होने से केजीएमयू में उच्च गुणवत्ता वाली सर्जरी संभव हो सकेगी, जिससे मरीजों को बेहतर उपचार मिलेगा। प्रो सोनिया नित्यानंद ने कहा कि उनकी प्राथमिकता हमेशा रिसर्च और इनोवेशन को बढ़ावा देना रही है। इस तरह की उच्च गुणवत्ता वाली सर्जरी से अस्पताल की कार्यशैली और बेहतर होगी।
22 वर्षीय मरीज का सफल ऑपरेशन
वहीं यूरोलॉजी विभाग की ओर से आज एक 22 वर्षीय मरीज पर सफल ऑपरेशन किया गया। इस ऑपरेशन में मरीज की टेस्टिस, जो पेट के निचले हिस्से में जन्म से ही थी। जिसके बाद रोबोटिक सर्जरी के माध्यम से अंडकोष के स्थान पर सफलतापूर्वक स्थापित किया गया। इस ऑपरेशन में डॉ. भूपेंद्र पाल, डॉ. मनोज यादव, डॉ. पाहवा, डॉ. अवनीश गुप्ता, डॉ. अजय पाल, डॉ. अभिजीत चंदा और डॉ. विश्वजीत सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ऑपरेशन के दौरान निश्चेतना विभाग से डॉ. दिनेश सिंह भी उपस्थित थे।
सर्जिकल टीम का सहयोग
इस अवसर पर डॉ. बीके ओझा (सीएमएस), डॉ. सुरेश कुमार (एमएस), डॉ. केके सिंह (मीडिया प्रभारी), डॉ. विश्वजीत सिंह (एमएस शताब्दी) और अन्य डॉक्टरों ने समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज की।