/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/HefY8RgbVVOO8wOwht3B.jpg)
जन औषधि केंद्रों पर अब मिलेंगे सर्जिकल आइटम
अब मरीजों को सर्जिकल सामान के लिए मेडिकल स्टोर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। जन औषधि केंद्रों पर दवाओं के साथ-साथ अब रुई, पट्टी, सिरिंज, और अन्य जरूरी सर्जिकल उत्पाद भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके तहत करीब 350 नए सर्जिकल आइटम केंद्रों में शामिल किए गए हैं, जिनकी बिक्री भी शुरू हो चुकी है। जन औषधि केंद्रों की नई रेट कॉन्ट्रैक्ट (आरसी) लिस्ट में न केवल दवाओं की संख्या बढ़ाई गई है, बल्कि कई स्वास्थ्य संबंधी दैनिक उपयोग के उत्पाद भी जोड़े गए हैं। इन केंद्रों पर अब पुदीने की गोली, च्यवनप्राश, प्रोटीन पाउडर, दर्द निवारक स्प्रे, शिलाजीत, मास्क, नैपकीन और कंडोम जैसे प्रोडक्ट भी उपलब्ध हैं।
कई दिन बंद रहे थे केंद्र, अब दोबारा शुरू
लखनऊ में जन औषधि केंद्रों का संचालन पहले एक निजी कंपनी द्वारा किया जा रहा था। हाल ही में टेंडर प्रक्रिया के तहत नई कंपनी को संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। लाइसेंस प्रक्रिया में देरी के चलते केंद्र करीब एक महीने तक बंद रहे। मार्च के अंतिम सप्ताह में लाइसेंस मिलने के बाद सभी केंद्र फिर से चालू कर दिए गए हैं।
अब ये सर्जिकल उत्पाद मिलेंगे केंद्रों पर
नई व्यवस्था के तहत जन औषधि केंद्रों में जिन सर्जिकल वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है, उनमें प्रमुख रूप से कैथेटर, यूरिन कलेक्शन बैग, नवजात शिशुओं के लिए यूरिन बैग, स्किन ग्राफ्टिंग ब्लेड, सूचर, क्रोमिक निडिल, नाक में डालने वाली ट्यूब, कैनुला, सक्शन पाइप, प्लास्टर ऑफ पेरिस बैंडेज, स्पाइनल निडिल और क्रैप बैंडेज शामिल हैं। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि इन सर्जिकल आइटम की आपूर्ति शुरू कर दी गई है और जल्द ही इनकी उपलब्धता सभी केंद्रों पर सुनिश्चित की जाएगी।