Advertisment

Crime News: मोहनलालगंज में महिला की संदिग्ध मौत, पति हिरासत में, जानिये पूरा मामला

मोहनलालगंज में मुस्कान बानों नाम की महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची पुलिस को महिला के शरीर पर कई घाव मिले, जिससे मामला संदिग्ध लगा। मौके पर मौजूद पति आरिफ को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

author-image
Shishir Patel
photo

पूरे मामले की जांच करतीं पुलिस ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता राजधानी के मोहनलालगंज इलाके में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान मुस्कान बानों के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद उसके पति आरिफ को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार महिला के शरीर पर कई संदिग्ध घाव पाए गए हैं, जिससे घटना की गंभीरता और संदेह और गहरा गया है।

Advertisment

यह भी पढ़े : Crime News: सरोजनीनगर में प्रेमी की संदिग्ध मौत, महिला का हाथ

पुलिस को दी गई थी सड़क हादसे की सूचना 

पुलिस उपायुक्त दक्षिणी ने बताया कि बीती रात सूचना मिली थी कि एक महिला का एक्सीडेंट हो गया है। जब मोहनलालगंज पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि मुस्कान बानों घायल अवस्था में पड़ी थी और उसका पति आरिफ मौके पर मौजूद था। महिला को तत्काल सीएचसी मोहनलालगंज लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Advertisment

यह भी पढ़े : भीषण गर्मी और traffic jam से लोग हलकान

महिला के शरीर पर पाए गए कई चोट के निशान 

पुलिस को महिला के शरीर पर कई संदिग्ध चोटों के निशान मिले, जिसके चलते हादसे की बात संदिग्ध प्रतीत हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरिफ को मौके से ही हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया है कि आरिफ ने मुस्कान से दूसरा विवाह किया था।

Advertisment

यह भी पढ़े : परीक्षा देकर लौट रही छात्रा की Road accident में दर्दनाक मौत

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगी असली वजह 

फिलहाल पुलिस ने महिला के परिजनों को सूचना दे दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारण का पता चल सकेगा। पुलिस का कहना है कि परिजनों से तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच जारी है।

Hindi news crime news Lucknow
Advertisment
Advertisment