/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/11/TXJQY22VTPmykhiNbQm8.jpg)
आईपी एकेडमी ओवरऑल चैंपियन Photograph: (YBN)
लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। 21वीं जिला स्तरीय स्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में आईपी एकेडमी ने 18 स्वर्ण, 12 रजत व 13 कांस्य पदक के साथ ओवरऑल विजेता ट्रॉफी जीती। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में आयोजित इस चैंपियनशिप में 14 स्वर्ण, 11 रजत और एक कांस्य पदक के साथ हॉर्नर कॉलेज की टीम उपविजेता रही।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/11/DcS06YW3Crig0zqwGPJq.jpg)
विजेता राज्य ताइक्वांडो चैंपियनशिप में लेंगे हिस्सा
यूपी गुडविल ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव जावेद खान ने बताया कि चैंपियनशिप के विजेता आगामी उत्तर प्रदेश राज्य ताइक्वांडो चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। आयोजन सचिव अमय चौहान ने बताया कि चैंपियनशिप में विभिन्न स्कूलों एवं क्लब के 260 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
प्रधानाचार्या ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला
विजेताओं को यूपी गुडविल ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव जावेद खान ने पुरस्कृत किया। वहीं हॉर्नर कॉलेज की प्रधानाचार्या के डॉ माला मेहरा ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। लखनऊ ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से आयोजित चैंपियनशिप के दौरान केजीएमसी के स्पोर्ट्स मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अभिषेक अग्रवाल ने बच्चों को स्पोर्ट्स इंजरी से बचाव व उपचार के बारे में जानकारी दी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/11/AlQODrT0DVZHNwtiq1qy.jpg)
स्वर्ण पदक विजेता
हॉर्नर कॉलेज : प्राची गौतम, एलिजा अहसान फातिमा, अनन्या पाटिल, यशस्वी पाण्डेय, वरुण मिश्र, अर्णव आनंद, प्रिंस अनमोल रजक, अविरल गुप्ता, गौरव कनौजिया, हिमांशु कनौजिया, साबिन।
आईपी एकेडमी : आराधना दुबे, संस्कृति शुक्ला, सावनी सिंह, रियांश शुक्ला, कुंवर यशवीर, कृष्वीर प्रताप सिंह, शताक्षी कनौजिया, सैयद अंजार यूसुफ, आस्था यादव, रूही त्रिपाठी, लक्ष्मी चौधरी, हर्षिता सिंह, सिद्धि तिवारी, सौम्या सिंह, मयंक यादव।
एलपीएस : वेदांत दीक्षित, वीर प्रताप बाजपेयी, शौर्य प्रताप सिंह, ओमांश सहाय, आंशिक वर्मा, अभिनव वर्मा, शिखर श्रीवास्तव।
एमिकस एकेडमी : रेहान, मोहम्मद अल्ताफ ( पेपर मिल क्लब), अकीरा, याशी मिश्रा, काव्य दिवाकर (सीएमएस) , तृषा श्रीवास्तव (आरएलबी), अबीशा जहां।