Advertisment

Lucknow News : तेज धूप से फीका पड़ा दशहरी आम का स्वाद, बारिश बढ़ाएगी मिठास

राइनी ने बताया कि इस बार आम की फसल का एक बड़ा हिस्सा कीड़ों की वजह से खराब हो गया है। फल मक्खी, थ्रिप्स और कैटरपिलर जैसे कीड़े आम पर अंडे देकर उनके लार्वा से फल को अंदर से नुकसान पहुंचा रहे हैं।

author-image
Abhishek Mishra
दशहरी आम

तेज धूप से फीका पड़ा दशहरी आम का स्वाद

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। आम की मिठास इस बार तेज धूप और बारिश की कमी के कारण फीकी पड़ गई है। खासतौर पर दशहरी आम, जो अपनी सुगंध और रेशमी गूदे के लिए जाना जाता है, इस बार वैसा स्वाद नहीं दे पा रहा है। ऊपर से कीड़ों के प्रकोप ने किसानों की चिंता और बढ़ा दी है।

तेज धूप से आम में स्वाद नहीं

भारतीय किसान एवं आढ़ती वेलफेयर एसोसिएशन, दुबग्गा फल-सब्जी मंडी के अध्यक्ष नजमुद्दीन राइनी का कहना है कि तेज धूप की वजह से आम में स्वाद नहीं आ पाया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जैसे ही बारिश होगी, आम की मिठास बढ़ जाएगी और स्वाद दोगुना हो जाएगा। राइनी ने बताया कि इस बार आम की फसल का एक बड़ा हिस्सा कीड़ों की वजह से खराब हो गया है। फल मक्खी, थ्रिप्स और कैटरपिलर जैसे कीड़े आम पर अंडे देकर उनके लार्वा से फल को अंदर से नुकसान पहुंचा रहे हैं। इससे आम में काले दाग पड़ जाते हैं और जब ऐसे आम को पकाया जाता है तो वह सड़ जाता है।

कीटनाशक से फसल हो रही प्रभावित

फल-सब्जी मंडी के अध्यक्ष नजमुद्दीन राइनी का कहना है कि किसान कीड़ों से बचाव के लिए कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद बड़ी मात्रा में फसल प्रभावित हो रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि समय पर बारिश हो जाए तो आम के स्वाद और गुणवत्ता दोनों में सुधार हो सकता है।

Advertisment
Advertisment