/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/16/lucknow-teachers-protest-2025-07-16-23-49-24.jpg)
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। सहायता प्राप्त अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने गुरुवार को बड़ा आंदोलन करने का ऐलान किया है। शिक्षकों की मांग है कि विभाग द्वारा लंबित पड़ी ऑफलाइन तबादला सूची को तत्काल जारी किया जाए। इसको लेकर शिक्षक लखनऊ स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के शिविर कार्यालय (पार्क रोड) पर धरना देंगे।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा ने आज संगठन के पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक कर धरने की रणनीति तय की। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर के शिक्षक गुरुवार को निदेशालय पहुंचकर विरोध दर्ज कराएंगे।
हजारों शिक्षकों का तबादला अधर में
शिक्षक संघ के अनुसार, 7 जून को शासन ने ऑफलाइन तबादलों के संबंध में आदेश जारी किया था। इसके तहत एक हजार से अधिक शिक्षकों की पत्रावलियां निदेशालय तक पहुंच चुकी हैं, जबकि कई आवेदन अभी भी जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) और संयुक्त शिक्षा निदेशक (JD) कार्यालयों में लंबित हैं। संघ ने बताया कि कई शिक्षक ऐसे हैं जिन्होंने स्कूल प्रबंध समिति से एनओसी प्राप्त कर लिया है, इसके बावजूद उनका स्थानांतरण लटक गया है।
ऑनलाइन सूची पहले ही जारी
शासन ने 27 जून को ऑनलाइन तबादला सूची जारी कर दी थी, लेकिन ऑफलाइन प्रक्रिया को अब तक आगे नहीं बढ़ाया गया है। संगठन कई बार इस संबंध में अपर निदेशक और निदेशक से मिल चुका है और ज्ञापन भी सौंपा जा चुका है।
निदेशालय का घेराव करेंगे शिक्षक
शिक्षक संघ ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही ऑफलाइन सूची जारी नहीं की गई, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। गुरुवार को शिक्षक लखनऊ पहुंचकर निदेशालय का घेराव करेंगे और धरना देंगे।