/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/15/uttar-pradesh-teachers-protest-2025-07-15-10-00-16.jpg)
सभी जिला मुख्यालय पर आज शिक्षक संघ करेंगे प्रदर्शन
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ ने राज्य के सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के आंदोलन को समर्थन देते हुए आज प्रदेशभर के जिला मुख्यालयों पर जोरदार प्रदर्शन करेंगे। यह धरना-प्रदर्शन प्रस्तावित पेंशन संशोधनों और आठवें वेतन आयोग की मांग को लेकर किया जा रहा है।
बड़ी संख्या में भाग लेंगे संघ के पदाधिकारी
संघ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, धरने के समापन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा जाएगा। ज्ञापन में नई पेंशन प्रणाली के विरोध सहित कुल छह प्रमुख मांगों को रखा जाएगा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डॉ. आर.पी. मिश्र, महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा और जिलामंत्री महेश चंद्र ने बताया कि लखनऊ जनपद का धरना अपराह्न 3 बजे बीएन सिंह प्रतिमा स्थल पर आयोजित किया जाएगा। इसमें लखनऊ जिले के शिक्षक संघ के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे।
मांगे पूरी न होने पर करेंगे बड़ा आंदोलन
धरना के बाद शाम चार बजे मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा। संघ का कहना है कि यदि मांगों पर सरकार की ओर से शीघ्र सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया, तो आगे और बड़ा आंदोलन किया जाएगा।शिक्षक संघ ने साफ कहा है कि पेंशन व वेतन से जुड़े मसलों पर सरकार की चुप्पी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि जल्द हल नहीं निकला तो यह आंदोलन व्यापक रूप ले सकता है।
यह हैं शिक्षक संघ की प्रमुख मांगें
वित्तीय विधेयक 2025 में पेंशन नियमों में किए जा रहे बदलावों को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए।
सरकार के घोषित आठवें वेतन आयोग का गठन शीघ्र किया जाए।
वर्तमान एनपीएस/यूपीएस की जगह पुरानी परिभाषित लाभ पेंशन योजना (OPS) लागू की जाए।
पेंशन राशिकरण की अवधि को वर्तमान 15 वर्ष से घटाकर 10 वर्ष किया जाए।
कोविड काल के 18 महीने के रोके गए डीए एरियर का तत्काल भुगतान हो।
गरीब बच्चों के लिए संचालित प्राथमिक विद्यालयों का अन्य स्कूलों में विलय (मर्जर) रोका जाए।